LIVE मैच में सो गया बल्लेबाज, अंपायर को करना पड़ा फिर ये फैसला, क्रिकेट में… – भारत संपर्क

सो गया बल्लेबाज, अंपायर ने दिया आउट (Photo: MI News/NurPhoto via Getty Images)
जरा सोचिए, बैटिंग के टाइम बल्लेबाज सो रहा हो. लाइव मैच में ऐसा हो तो क्या होगा? होगा कुछ वैसा ही जैसा पाकिस्तान में देखने को मिला. एक घरेलू मैच के दौरान इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले सऊद शकील अपनी बल्लेबाजी के टाइम पर सोते दिखे. वो इतनी गहरी नींद में चले गए कि उठ ही नहीं पाए. नतीजा ये हुआ कि उन्हें लेकर अंपायर को अपने फैसले पर पहुंचना पड़ा. मैच के अंपायर ने नींद में धुत सऊद शकील को टाइम आउट करार दे दिया.
बैटिंग के टाइम पर सो रहे थे सऊद शकील
क्रिकेट में किसी बल्लेबाज को टाइम आउट तब दिया जाता है जब वो वक्त रहते बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरता. सऊद शकील के साथ भी ऐसा ही हुआ. वो पवेलियन में ही सोते रह गए. बल्लेबाजी का टाइम आया तो क्रीज पर तय वक्त में उतरे ही नहीं. नतीजतन, अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7वीं बार हुआ ऐसा
वैसे, सऊद शकील को नींद आई क्यों? तो ऐसा संभवत: ऑड टाइमिंग के चलते हुए होगा. दरअसल, दिन में कुछ ऐसे प्रहर होते हैं, जिसमें नींद आने की संभावना रहती है. पाकिस्तानी बल्लेबाज भी उसी की चपेट में आ गया होगा, जिसके चलते वो टाइम आउट हो गया. एक आंकड़े के मुताबिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में घटी ये 7वीं घटना है. यानी इससे पहले 6 बार ऐसा हो चुका है जब बल्लेबाज को सोए रहने के चलते टाइम आउट दिया गया है.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट की घटना
ये घटना पाकिस्तान में चल रहे प्रेसिडेंट कप के ग्रेड 1 मुकाबले की है. मैच स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन की टीम में था. मुकाबले में पहले स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बैटिंग की, जिसकी पहली पारी 205 रन पर सिमट गई. सऊद शकील भी इसी टीम से खेल रहे थे, जिन्हें अपने सोने की कीमत विकेट खोकर गंवानी पड़ी. एक बॉल खेलना तो दूर, उन्हें क्रीज पर उतरने का भी मौका नहीं मिला.