Holi Events in Delhi : दिल्ली में कहां-कहां एंजॉय कर सकते हैं होली की ग्रैंड…

0
Holi Events in Delhi : दिल्ली में कहां-कहां एंजॉय कर सकते हैं होली की ग्रैंड…
Holi Events in Delhi : दिल्ली में कहां-कहां एंजॉय कर सकते हैं होली की ग्रैंड पार्टी, ये रही इवेंट्स की लिस्ट

दिल्ली-एनसीआर के बेस्ट होली इवेंट्स Image Credit source: Pexels

Holi Events in Delhi : रंगों और उमंग का त्योहार होली हर साल लोगों के जीवन में खुशियों की नई लहर लेकर आता है. इस साल 14 मार्च को देशभर में होली का जश्न मनाया जाएगा. वैसे तो भारत के हर कोने में ये त्योहार अनोखे अंदाज में मनाया जाता है, लेकिन दिल्ली की होली पार्टियां अपने ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए मशहूर हैं. अगर आप इस साल कुछ खास और यादगार करना चाहते हैं, तो दिल्ली की शानदार होली पार्टियों में हिस्सा लेकर इस फेस्टिवल को और भी मजेदार बना सकते हैं.

होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि मस्ती, संगीत, डांस और स्वादिष्ट खाने-पीने का भी त्योहार है. इस बार दिल्ली में कई बड़े इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है, जहां लाइव म्यूजिक, बॉलीवुड डीजे, ऑर्गेनिक रंग, फोम पूल, रेन डांस और अनलिमिटेड फूड जैसी शानदार सुविधाएं होंगी. ये इवेंट्स न सिर्फ आपको रंगों में सराबोर करेंगे बल्कि आपको यादगार पल भी देंगे. तो चलिए जानते हैं दिल्ली में कहां-कहां हो रही होली पार्टी.

1. रेड अलर्ट 2.0 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

जवाहरलाल नेहरू स्टेडिम में इस बार भी होली पार्टी होस्ट की जा रही है. 14 मार्च को होली के ही दिन यहां ग्रैंड पार्टी होगी , जहां कोई भी आकर होली का भरपूर मजा ले सकता है. यहां आकर आप बॉलीवुड म्यूजिक, रेन डांस और फोम पूल का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. साथ ही आपको खाने की भी खूब वैरायटी देखने को मिलेगी. टिकट की बात करें तो पर पर्सन 2000 रुपये देकर आप इस होली पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं.

2. होली फिएस्टा छतरपुर फार्म

छतरपुर फार्म की होली पार्टी काफी ग्रैंड और शानदार होती है. इस साल यहां भी 14 मार्च को होली का ग्रैंड सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा. इस होली पार्टी में ऑर्गेनिक रंग मिलेंगे. लाइव म्यूजिक मिलेगा और रेन डांस का भी इंतेजाम किया गया है. इतना ही नहीं आप पूल का मजा भी ले सकते हैं. इस होली पार्टी में अनलिमिटेड फूड और बेवरेजेस का लुत्फ उठाएं.

3. रंग-ए सूफ दिल्ली हाट जनकपुरी

दिल्ली के दिल्ली हाट जनकपुरी में रंग-ए सूफ आयोजित किया जा रहा है. 16 मार्च को आप यहां कर फुल बॉलीवुड वाइब्स ले सकते हैं. यहां आपको 4 अलग-अलग म्यूजिक स्टेड देखने को मिलेगें. वहीं ऑर्गेनिक कलर, गेम्स और फूड स्टॉल्स भी मिल जाएंगे. यहां आप अपने दोस्तों और फैमिली मेम्बर्स के साथ भी आकर होली की लुत्फ उठा सकते हैं.

4. होली कार्निवल पंजाबी बाग ग्राउंड

होली कार्निवल भी काफी ग्रैंड अंदाज में होस्ट किया जाता है. 14 मार्च को दिल्ली के पंजाबी बाग ग्राउंड में होली का सेलिब्रेशन होने वाला है. यहां की टिकट सिर्फ 800 रुपये है, जिसमें आप वाइब्रेंट कलर्स, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स, लाइव डीजे परफॉर्मेंस एंजॉय कर सकते हैं.

5.द अल्टीमेट होली बैश मदर टेरेसा ड्राइव

दिल्ली की मदर टेरेसा ड्राइव पर द अल्टीमेट होली बैश की तैयारी की जा रही है. 14 मार्च को यहां होली की ग्रैंड पार्टी देखने को मिलेगी. जहां आप फुल एंजॉय कर सकते हैं. 699 की टिकट में आपको यहां डीजे मैडनेस, लाइव म्यूजिक, अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स के साथ एक्साइटिंग गेम्स भी खेलने को मिल जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्री शिशु भवन में थैलेसीमिया और सिकलसेल पीड़ित बच्चों के लिए…- भारत संपर्क| बिलासपुर प्रेस क्लब का फाग महोत्सव 13 मार्च को, लोक कलाकार…- भारत संपर्क| माफी, वादा और… 650 करोड़ी फिल्म ऐसे हुई बंद, सलमान खान-एटली की PRIVATE मीटिंग… – भारत संपर्क| शमी के रोजा न रखने पर मचा बवाल, अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों का वीडियो वायर… – भारत संपर्क| गुरूदर्शन मेले में उमड़ रही श्रद्धा की बयार, देशभर से आ रहे श्रद्धालु – भारत संपर्क न्यूज़ …