Mobile Blast: गलत चार्जर और फोन ‘स्वाहा’, एक लापरवाही से हो जाएगा हजारों का… – भारत संपर्क


Smartphone Blast: क्यों हो जाता फोन ब्लास्ट?Image Credit source: Freepik/File Photo
पैसे बचाना अच्छी बात है लेकिन पैसे बचाने के चक्कर में कहीं हजारों का चूना न लग जाए, इस बात का भी ख्याल रखिए. फोन के साथ आए ऑरिजल चार्जर के खराब हो जाने के बाद बहुत से लोग पैसा बचाने के चक्कर में लोकल चार्जर खरीदकर ले आते हैं लेकिन यही एक गलती न सिर्फ फोन की परफॉर्मेंस पर असर डाल सकती है बल्कि फोन को ‘स्वाहा’ भी कर सकती है.
कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि जल्दबाजी के चक्कर में लोग घर पर ही फोन का ऑरिजनल चार्जर भूल जाते हैं और फिर ऑफिस जाकर अपने साथियों से चार्जर मांग रहे होते हैं. बहुत से लोगों को लगता है कि इसमें कौन सी गलत बात है? जाने-अनजाने में आपके द्वारा की जा रही ये गलती आप पर भारी पड़ सकती है, आइए समझते हैं कैसे?
Smartphone Blast: जानिए नुकसान
लोकल या फिर किसी दूसरी कंपनी का चार्जर अगर आप अपने फोन के लिए यूज करते हैं तो इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं जैसे कि फोन की बैटरी खराब हो सकती है. बैटरी के अलावा फोन में ओवरहीटिंग की समस्या आ सकती है जिस वजह से ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है. लोकल चार्जर के इस्तेमाल से स्क्रीन और फोन के हार्डवेयर में भी दिक्कत आ सकती है.
ये भी पढ़ें
उदाहरण के जरिए आइए आपको समझाते हैं, मान लीजिए आपका स्मार्टफोन 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है लेकिन आप बाजार जाकर जो लोकल चार्जर ले आए हैं वह 80 वॉट स्पीड से फोन को चार्ज करता है.
अब इस केस में लोकल चार्जर आपके फोन में ज्यादा हीट जेनरेट करने लगेगा और ज्यादा हीट जेनरेट होने की वजह से फोन ब्लास्ट हो सकता है. लोकल चार्जर ही नहीं, किसी दूसरी कंपनी का चार्जर इस्तेमाल करने पर भी ऐसा ही हो सकता है तो जब भी फोन को चार्ज करें तो केवल फोन के साथ आए ऑरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें.