रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, इधर देवरीखुर्द के…- भारत संपर्क

0
रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो हुआ वायरल, इधर देवरीखुर्द के…- भारत संपर्क

बिलासपुर में रिश्वत लेते पटवारी का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है की जमीन को ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में उसने ₹60,000 की डिमांड की थी, जिसकी पहली किस्त के रूप में ₹30,000 देते हुए किसान ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पूरा मामला रतनपुर तहसील के पचरा गांव का है ।

जब पटवारी ने पैसे लेने के बाद भी काम नहीं किया तो नाराज किसान ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। किसान केवल दास मानिकपुरी के पिता दुलन दास को 1984- 85 में सरकारी पट्टा मिला था। उसे ऑनलाइन रिकॉर्ड पर अपडेट करने के लिए पटवारी अनिकेत साव ने ₹60,000 की रिश्वत मांगी थी। यह सौदा 26 दिसंबर 2024 को हुआ था। बताते हैं कि इस दौरान किसान केवल दास पटवारी ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में ₹30,000 देते हुए वीडियो बना लिया था लेकिन इसके बावजूद जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट नहीं हुआ , ना ही उसे ऋणपुस्तिका दी गई। केवल दास ने पटवारी से दोबारा संपर्क किया तो पटवारी बहाने बनाने लगा। बताया जा रहा है कि केवल दास मानिकपुरी ने यह वीडियो एसडीएम को भी सबूत के तौर पर देते हुए पटवारी पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के तहत कार्रवाई की मांग की है। इधर किसान से पैसे लेकर नोट गिनते हुए पटवारी और दूसरी किश्त के लिए बातचीत करता पटवारी नजर आ रहा है, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

देवरीखुर्द पटवारी के खिलाफ भी ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

इधर देवरीखुर्द क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी हल्का नंबर 42, 43 के पटवारी राकेश साहू पर लापरवाही बरतने और काम ना करने का आरोप लगाते हैं उसके ट्रांसफर की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि पटवारी समय पर कार्यालय नहीं आता और किसी भी काम के लिए महीनो तक टालता है। लोग बार-बार उसके कार्यालय जाने को मजबूर होते हैं लेकिन कार्यालय अक्सर बंद रहता है। पटवारी छात्रवृत्ति से जुड़े दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर करने में टालमटोल करता है, जिससे छात्रों को भी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के ग्रामीण, किसानों और छात्रों ने पटवारी से तंग आकर उसका ट्रांसफर कहीं और करने की मांग की है। इस मांग के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।


Post Views: 19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क