‘पानी के राजा’ को शिकार बनाना चाहता था जंगल का किंग, जैसे ही बढ़ाए कदम हो गया खेल

0
‘पानी के राजा’ को शिकार बनाना चाहता था जंगल का किंग, जैसे ही बढ़ाए कदम हो गया खेल
'पानी के राजा' को शिकार बनाना चाहता था जंगल का किंग, जैसे ही बढ़ाए कदम हो गया खेल

बाघ बनाना चाहता मगरमच्छ को शिकार Image Credit source: Instagram

जंगल में जब कभी खतरनाक शिकारियों की बात होती है तो जहन में सबसे पहला ख्याल बिग कैट्स का ही आता है क्योंकि ये लोग अपने शिकार का काम बड़ी ही बेरहमी से तमाम करते हैं. जंगल को करीब से जानने वाले लोग इन शिकारियों के बारे में कहते हैं कि इन्हें जब भूख लगती है तो सामने कौन है और कितना ताकतवर इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. ये बस अपने शिकार को देखते हैं और उनका काम तमाम कर देती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक टाइगर के सामने मगरमच्छ आ जाता है, इसके बाद जो कुछ हुआ उसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी

हम सभी इस बात को जानते हैं कि टाइगर और मगरमच्छ दोनों ही अद्भुत किस्म के शिकारी होते हैं. लेकिन अगर बात टाइगर की जाए तो ये पानी में भी अपने शिकार का काम तमाम करने में माहिर है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक टाइगर को देखने के बाद मगरमच्छ ने पतली गली का रास्ता नाप लिया और जब इसका वीडियो लोगों के सामने आया है तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. जिसमें एक मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर धूप सेंक रहा होता है. इसी दौरान एक टाइगर उसे नजर आता है. जिसे देखने के बाद उसकी हालत टाइट हो जाती है और वो तुंरत अपनी जगह से उठता है और पानी के अंदर घुस जाता है क्योंकि उसे डर था कि अगर वो ऐसा नहीं करता है तो उसकी जान जा सकती है.

इस वीडियो को इंस्टा पर @battilalgurjar_ranthambhore नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है और कहा गया है कि बाघिन रिद्धि के साहसी टाइगर में से एक को मलिक झील में निडरता से मगरमच्छ का पीछा करते देखा गया. इस वीडियो को लाखों लोग अब तक देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे कहते हैं डर का डोज.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि मगरमच्छ छोटा था नहीं तो ये लड़ाई काफी ज्यादा खतरनाक होती.’ एक अन्य ने लिखा कि मगरमच्छ को भी ये समझ आ गया था कि यहां जीत किसकी होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क