गोविंदा के इस करीबी का हुआ निधन, बुरी तरह टूटे एक्टर फूट-फूटकर रोए – भारत संपर्क


फूट-फूटकर रोए गोविंदा
गोविंदा के पिछला कुछ वक्त काफी मुश्किलों भरा रहा है, पिछले साल उनको गोली लगने की खबर आई थी, तो कुछ वक्त पहले उनके तलाक की अफवाह सामने आई थीं. हालांकि, अब उन पर एक और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, 6 मार्च को एक्टर के लंबे वक्त से सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु की डेथ हो गई. ये खबर जैसे ही एक्टर को पता चली, वो जल्द से जल्द उनके घर पहुंचे. शशि प्रभु केवल गोविंदा के सेक्रेटरी ही नहीं बल्कि उनके खास दोस्त भी थे.
शशि के घर से गोविंदा का एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें एक्टर आंसू पोछते दिख रहे हैं. शशि प्रभु गोविंदा के साथ साल 1986 से थे, उस वक्त एक्टर की फिल्म इल्जाम रिलीज हुई थी. उनका सिर्फ गोविंदा के साथ ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के साथ काफी अच्छा संबंध था. शशि प्रभु की डेथ 6 मार्च की शाम में हुई, जिसके बाद गोविंगा बोरीवली में स्थित उनके घर पहुंचे. उनका अंतिम संस्कार भी कुछ वक्त में होने वाला है, जिसमें बताया जा रहा है कि कई बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं.
चार दिन पहले हुई थी सर्जरी
गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने उनके पहले सेक्रेटरी की डेथ की खबर की कंफर्मेशन दी है. उन्होंने ये भी बताया है कि दिल की बीमारी की वजह से शशि प्रभु की डेथ हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही उनकी एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें घर लाया गया था, लेकिन वो सुबह अचानक से बाथरूम में गिर गए. जब उनके परिवार वालों को पता चला तो वो उन्हें उठाने गए, लेकिन शशि प्रभु की तरफ से किसी भी तरह की हलचल नहीं हुई.
लोगों को हो गई थी कंफ्यूजन
बताया जा रहा है कि शशि प्रभु गोविंदा के दाहिने हाथ के तौर पर जाने जाते थे. बताया जा रहा है कि शशि प्रभु गोविंदा के दाहिने हाथ के तौर पर जाने जाते थे. गोविंदा के फिल्मी करियर में उनके सेक्रेटरी का बहुत हाथ था. हालांकि, जिस वक्त मौत की खबर आई थी, उस वक्त लोगों को गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा का अंदाजा लगा रहे थे. हालांकि, बाद में शशि सिन्हा ने खुद इस बात को क्लियर किया. ये कंफ्यूजन इसलिए हुई क्योंकि उनके दोनों सेक्रेटरी का नाम एक ही है.