Gadgets under 100: 100 रुपए से कम में आ जाते हैं ये गैजेट्स, आपके घरेलू कामों… – भारत संपर्क


100 रुपए से सस्ते में कौन-कौन से गैजेट्स मिल जाएंगे?Image Credit source: अमेजन
गैजेट्स एक ऐसी चीज है जो हम लोगों की लाइफ को आसान बनाने में हमारी मदद करते हैं. आज हम आप लोगों को घर में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे सस्ते गैजेट्स के बारे में बताने वाले हैं जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काम आते हैं. आइए आपको बताते हैं कि 100 रुपए से कम कीमत में कौन-कौन से गैजेट्स आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल जाएंगे?
Re Writable Tablet Pad
बच्चा छोटा है जिस वजह से डरते हैं कि फोन गिराकर खराब कर सकता है तो 99 रुपए में आप अपने बच्चे के लिए री-राइटेबल टैबलेट पैड खरीद सकते हैं. इस टैबलेट पर बच्चे कुछ भी ड्रॉ कर सकते हैं, कुछ भी लिख सकते हैं और लिखने के बाद इरेजर बटन की मदद से आसानी से मिटा भी सकते हैं.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
LED Night Light
अमेजन पर 58 फीसदी डिस्काउंट के बाद यूएसबी एलईडी लाइट को केवल 79 रुपए में बेचा जा रहा है. आप इस यूएसबी एलईडी लाइट को लैपटॉप, कंप्यूटर और चार्जर के साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, मान लीजिए आप काम कर रहे हैं और लाइट चली गई तो आप लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट में इस लाइट को लगाकर काम कर सकते हैं.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
Dry Fruit Cutter
किचन में आपका काम आसान बनाने वाला ये गैजेट ड्राई फ्रूट्स को चॉप करने में आपकी मदद कर सकता है. अमेजन पर JustLatest कंपनी का ड्राई फ्रूट कटर 70 फीसदी डिस्काउंट के बाद केवल 59 रुपए में बेचा जा रहा है.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
Halonix Bulb
बल्ब भी एक तरह का गैजेट ही है जो आपकी घरेलू जरूरत को पूरा करने में मदद करता है. घर के लिए सस्ता लेकिन एक ऐसा बल्ब चाहिए जो ब्रैंडेड भी हो और वारंटी के साथ भी आता हो तो 100 रुपए से भी कम कीमत में अमेजन पर आपको Halonix कंपनी का बल्ब मिल जाएगा.

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)
इस बल्ब को 50 फीसदी यानी आधी कीमत पर केवल 79 रुपए में बेचा जा रहा है और ये बल्ब आपको 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा.