गोल बाजार स्थित अमरनाथ की दुकान में घुसे चोर, हजारों रुपए के…- भारत संपर्क

बिलासपुर के हृदय स्थल गोल बाजार चौक पर स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। खास बात यह है कि यह दुकान कोतवाली थाना से चंद कदमो की दूरी पर ही है । मुख्य मार्ग में होने के बावजूद रात में चोट छत के रास्ते से घुसे और दुकान में मौजूद करीब 35,000 रुपए के सिक्के लेकर चले गए ।अमरनाथ औषधि दुकान में इससे पहले भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी है।

सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं, जो एक कार का सहारा लेकर पास ही मौजूद एक अन्य दुकान की छत तक पहुंचे और फिर वहां से अमरनाथ औषधि दुकान की छत तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया, जहां उनके हाथ कुछ खास नहीं लगा लेकिन दुकान में रखें 30 से 35 हजार रुपए के सिक्के लेकर वे चले गए । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध पुलिस के हाथ लगे हैं । जल्द ही चोरों तक पहुंचाने का दावा पुलिस कर रही है।

Post Views: 11