सर्व बंग समाज ने की बिलासपुर में शहीद खुदीराम बोस की आदमकद…- भारत संपर्क

0
सर्व बंग समाज ने की बिलासपुर में शहीद खुदीराम बोस की आदमकद…- भारत संपर्क

बिलासपुर: स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूत शहीद खुदीराम बोस की आदमकद मूर्ति की स्थापना के लिए सर्व बोंगो समाज ने नगर निगम को ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर पूजा विधानी से भेंट कर मूर्ति स्थापना हेतु स्थान चयन और अन्य आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की।

“खुदीराम बोस चौक” पर मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव
सर्व बोंगो समाज के प्रमुख सदस्य पल्लव धर ने महापौर के समक्ष प्रस्ताव रखा कि तार बाहर एवं व्यापार विहार के संगम स्थल, जिसे ‘खुदीराम बोस चौक’ कहा जाता है, को मूर्ति स्थापना के लिए उपयुक्त स्थान माना जाए। इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सुजीत मित्रा ने कहा कि “शहीद खुदीराम बोस ने मात्र 17 वर्ष की आयु में देश के लिए बलिदान दिया। उनकी मूर्ति स्थापित कर हम नई पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देना चाहते हैं।”

महापौर पूजा विधानी ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “खुदीराम बोस जैसे शहीदों के प्रति जनमानस में अपार श्रद्धा है। उनकी मूर्ति स्थापित कर बिलासपुर भी गौरवान्वित होगा।” उन्होंने इस प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

तोरवा मुक्तिधाम में सुधार की मांग

बैठक के दौरान सर्व बोंगो समाज के सदस्य बी.सी. गोलदार ने तोरवा मुक्तिधाम में बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि “अंतिम संस्कार के समय लोगों को जल, बिजली और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण असुविधा होती है।” महापौर ने इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक सुधार और सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया।

समाज के प्रयासों की सराहना

महापौर ने सर्व बोंगो समाज द्वारा समाजहित में उठाए जा रहे विभिन्न मुद्दों की सराहना की और नगर निगम द्वारा हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक के अंत में समाज के प्रतिनिधियों ने महापौर का आभार व्यक्त किया और जल्द से जल्द निर्णय लेने की अपील की। इस अवसर पर पल्लव धर, सुजीत कुमार मित्रा, बी.सी. गोलदार, भक्तिमय चौधरी, अशोक कुमार कुंडू, अचिंत्य बोस, श्रीमती अनीता गोलदार, जया सरकार और सुश्री स्वप्ना जाना उपस्थित रहे।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छुट्टी लेकर घर आए और हो गए लापता, 8 दिन बाद यमुना में मिला शव; दरोगा के सुस… – भारत संपर्क| ‘मैं करूंगा मां का अंतिम संस्कार…’ भिड़ गए भाई-बहन, पुलिस ने ऐसे निकाला…| 1000 रुपये से कम में गर्मी हो जाएगी दूर, इन एयर कूलर में मिलेगी लाइट भी – भारत संपर्क| टीम इंडिया को मिली अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही… – भारत संपर्क| महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: समाज की प्रगति के लिए महिलाओं का… – भारत संपर्क न्यूज़ …