Health Checkup Apps: घर बैठे करवाना है ब्लड टेस्ट? ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद – भारत संपर्क


बेटी ने खुद से वसीयत बनाकर मरती हुई मां से करवाया साइन (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels
देश में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है. वैसे वैसे लोगों की जीवनशैली भी आसान होती जा रही है. टेलीफोन से फोन तक का सफर हो या फिर साइकिल से प्लेन तक का सफर सभी से मनुष्यों को राहत ही मिली है. अब अगर आप या फिर आपका परिजन बीमार हो जाता है, तो आपको अस्पताल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. न पैथोलॉजी की लाइन में खड़ा होना होगा न जाम में धक्के खाकर लैब तक पहुंचने की होड़ होगी. घर बैठे आपकी पूरी जांच हो जाएगी. हेल्थ चेकअप के लिए कहीं जाना नहीं होगा. कुछ ऐप्स के जरिए घर बैठे ये काम आप करवा सकते हैं.
ब्लड टेस्ट से लेकर, शुगर, बीपी की जांच करने के लिए आपको पैथोलॉजी नहीं जाना होगा. मार्केट में कुछ ऐसे ऐप्स हैं, घर बैठे आपको हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रोवाइड कराते हैं. ऐप्स के जरिए आप घर बैठे टेस्ट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो इन सभी ऐप्स को डाउनलोड कर, बुकिंग से पहले सभी ऐप्स में टेस्ट का प्राइस भी कंपेयर कर सकते हैं.
डॉ लाल पैथलैब्स
डॉ लाल पैथलैब्स भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी पैथोलॉजी लैब्स में से एक है. इसकी स्थापना 1949 में डॉ एस के लाल द्वारा की गई थी. इसके ऐप के जरिए आप बुकिंग करवा कर घर पर ही जांच करा सकते हैं. बुकिंग के बाद टीम आपके घर आएगी और सैंपल लेकर जाएगी. फिर रिपोर्ट आपको भेज देगी.
ये भी पढ़ें
हेल्थियंस
हेल्थियंस एक अन्य प्रमुख पैथोलॉजी लैब है जो देश भर में अपनी सेवाएं प्रदान करती है. इसकी स्थापना 2015 में दीपक शाह द्वारा की गई थी. इसके जरिए भी घर पर हेल्थ चेकअप हो सकता है. आप सारे चेकअप की फीस देखकर अपने हिसाब से तय कर सकते हैं.
रेडक्लिफ लैब्स
रेडक्लिफ लैब्स एक पैथोलॉजी लैब है. जो देश भर में अपनी सेवाएं प्रदान करती है. इसकी स्थापना 2017 में दिनेश चौधरी द्वारा की गई थी. इस लैब के ऐप के जरिए आप ऑनलाइन हेल्थ चेकअप के लिए बुकिंग कर सकते हैं और अपनी जांच करा सकते हैं.