जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शनिवार को,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शनिवार को संपन्न कराई जाएगी। सभी निर्वाचित सदस्यों को चुनाव की सूचना दे दी गई है, और इसके बाद 10 मार्च को जिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए सतकली बावरे और उपाध्यक्ष पद के लिए स्मृति त्रिलोक श्रीवास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन आंकड़ों के अनुसार भाजपा के 9 सदस्य और कांग्रेस व निर्दलीय मिलकर 8 सदस्य निर्वाचित होकर पहुंचे हैं।
चुनाव में निर्दलीयों की भूमिका अहम होगी, क्योंकि दो निर्दलीय सदस्य कांग्रेस के समर्थन में हैं। ऐसे में मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। अब सभी की नजरें शनिवार को होने वाले मतदान पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि जिला पंचायत की कमान किस पार्टी के हाथों में जाएगी।
Post Views: 6