सतर्कता विभाग की पहल-एसईसीएल ने लांच किया जटायु डैशबोर्ड,…- भारत संपर्क
सतर्कता विभाग की पहल-एसईसीएल ने लांच किया जटायु डैशबोर्ड, सीएमडी जेपी द्विवेदी ने बटन दबाकर किया शुभारंभ
कोरबा। एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित महाप्रबन्धक समन्वय बैठक में सीएमडी जेपी द्विवेदी द्वारा एसईसीएल जटायु डैशबोर्ड का शुभारंभ किया गया। सतर्कता एवं सिस्टम विभाग के संयुक्त प्रयास से विकसित इस ऑनलाइन डैशबोर्ड में कोल इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न नियम सर्कुलर, एसओपी आदि का संकलन किया गया है। इस पहल से एसईसीएल कर्मियों को कामकाज से जुड़े विभिन्न नियम एवं दिशानिर्देश एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगे तथा नॉलेज अपडेट के माध्यम से निवारक सतर्कता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान निदेशक तकनीकी (संचा. सह यो/परि) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास एवं निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन (वीसी के माध्यम से) संचालन क्षेत्रों के महाप्रबन्धक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।महान महाकाव्य रामायण में, जटायु सतर्कता, कर्तव्य और धर्म के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक थे। न्याय और सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण से प्रेरित होकर, एसईसीएल सतर्कता और प्रणाली विभाग ने जटायु डैशबोर्ड विकसित किया है – जो कार्य-संबंधी चुनौतियों को हल करने के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान करके की दिशा में कार्य करेगा।यह पहल सुनिश्चित करती है कि अधिकारियों को कोल इंडस्ट्री से संबन्धित दैनिक कार्यों से जुड़े नियमों, दिशानिर्देशों और मानदंडों की जानकारी हो, जिससे कार्य संचालन में शंका ना रहे और निर्णय लेने में आसानी हो। डैशबोर्ड सार्वजनिक उद्यम विभाग, व्यय विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, कोल इंडिया और एस ई सी एल जैसी प्रमुख संस्थाओं द्वारा जारी किए गए परिपत्रों, दिशानिर्देशों और एस ओ पी एस को समेकित करता है। सुलभ सर्चिंग के लिए उचित टैगिंग के साथ, जारी करने वाली एजेंसी, क्षेत्र, विषय, वर्ष और तिथि के अनुसार दस्तावेजों को व्यवस्थित रूप से वर्गीकृत किया गया है। टीम द्वारा एआई -संचालित चैटबॉट को एकीकृत करके जटायु डैशबोर्ड को और बेहतर बनाने की कल्पना की गई है जो अधिकारियों के प्रश्नों के लिए विश्वसनीय, त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करेगा। जटायु डैशबोर्ड में एक योगदान अनुभाग भी है, जो अधिकारियों को प्रासंगिक पीडीएफ अपलोड करके अनुपलब्ध संसाधनों को शामिल करने का सुझाव देने की अनुमति देता है। इन सबमिशन की समीक्षा एडमिन द्वारा की जाएगी और उन्हें रिपॉजिटरी में शामिल किया जाएगा।आने वाले दिनों में, ए आई चैटबॉट को टेंडरिंग, अनुबंध प्रबंधन, भूमि और पुनर्वास, वित्त, मानव संसाधन, और प्रमुख परिचालन क्षेत्रों से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ प्रशिक्षित किया जाएगा।