दो वाहनों में हुई जोरदार भिड़ंत, बाल बाल बचे चालक- भारत संपर्क
दो वाहनों में हुई जोरदार भिड़ंत, बाल बाल बचे चालक
कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक से कुसमुंडा खदान जाने वाले मार्ग पर छत्तीसगढ़ ढाबा के पास तेज रफ्तार दो चारपहिया वाहन आपस में जा भिड़े। बताया जा रहा है की एक वाहन बेहद तेज रतार में थी जो दूसरे वाहन से जा भिड़ी। दोनो चार पहिया वाहन सीजी-12 बीजे 0594 और सीजी 12 बीपी 6048 वाहन कुसमुंडा खदान में ठेका कार्य के तहत संचालित है। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है की यहां सडक़ अच्छी होने की वजह से चार पहिया चालकों की वाहनों की रफ्तार बेहद तेज रहती है, जिससे ऐसे हादसों की संभावना हमेशा बनी रहती है।