दो वाहनों में हुई जोरदार भिड़ंत, बाल बाल बचे चालक- भारत संपर्क

0

दो वाहनों में हुई जोरदार भिड़ंत, बाल बाल बचे चालक

कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत कबीर चौक से कुसमुंडा खदान जाने वाले मार्ग पर छत्तीसगढ़ ढाबा के पास तेज रफ्तार दो चारपहिया वाहन आपस में जा भिड़े। बताया जा रहा है की एक वाहन बेहद तेज रतार में थी जो दूसरे वाहन से जा भिड़ी। दोनो चार पहिया वाहन सीजी-12 बीजे 0594 और सीजी 12 बीपी 6048 वाहन कुसमुंडा खदान में ठेका कार्य के तहत संचालित है। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है की यहां सडक़ अच्छी होने की वजह से चार पहिया चालकों की वाहनों की रफ्तार बेहद तेज रहती है, जिससे ऐसे हादसों की संभावना हमेशा बनी रहती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क