IND vs NZ: टीम इंडिया से अलग हुए रोहित शर्मा-शुभमन गिल, चैंपियंस ट्रॉफी फाइ… – भारत संपर्क

रोहित और गिल प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं पहुंचेImage Credit source: PTI
भारतीय क्रिकेट टीम 8 महीनों के अंदर दूसरा खिताब जीतने के करीब है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. अब उनके ही नेतृत्व में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी उठाने के बेहद करीब है. इसके लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस में अपना पूरा दम लगा रही है लेकिन फाइनल से ठीक पहले कप्तान रोहित और उप-कप्तान शुभमन गिल ही पूरी टीम से अलग हो गए और उनके साथ स्टेडियम नहीं पहुंचे. सवाल ये है कि ऐसा क्यों हुआ?
टीम के साथ क्यों नहीं पहुंचे गिल और रोहित?
असल में रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. इस खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने दुबई में लगातार दो दिन अभ्यास किया. मैच से एक दिन पहले शनिवार को टीम इंडिया अभ्यास के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंची और वहां जमकर पसीना बहाया. मगर जब टीम इंडिया यहां पहुंची तो उस दौरान कप्तान रोहित और उप-कप्तान गिल साथ नहीं थे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ये दोनों ही उससे पहले आईसीसी एकेडमी में अभ्यास कर रहे थे.
Behind a successful team is a bunch that works tirelessly to help #TeamIndia prepare for Match Day 💪🏻
A day before the grand finale, we take a sneak peak into the 𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙗𝙚𝙝𝙞𝙣𝙙 𝙩𝙝𝙚 𝙏𝙚𝙖𝙢 🙌
WATCH 🎥🔽 #INDvNZ | #ChampionsTrophy
— BCCI (@BCCI) March 8, 2025
एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया की इस ओपनिंग जोड़ी ने दुबई में ही स्टेडियम से दूर आईसीसी एकेडमी में टाइम बिताया. इस दौरान दोनों ने बैटिंग कोच सितांशु कोटक और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की निगरानी में अभ्यास किया. दोनों ने कुछ देर यहां पर अपनी तैयारियों को धार दी और फिर कुछ देर बाद दोनों ही दुबई स्टेडियम पहुंचे, जहां वो टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ जुड़े. भारतीय टीम का अभ्यास 2 बजे से शुरू हुआ था लेकिन दोनों ही इसके कुछ देर बाद वहां पहुंचे.
कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
जहां तक दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात है तो अच्छी शुरुआत के बाद ये दोनों ही पिछले 2-3 मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. गिल ने पहले ही मैच में शानदार शतक जमाया था, जबकि रोहित ने भी उस मुकाबले में तेजी से 41 रन बनाए थे. मगर इसके बाद से ही इन दोनों ने कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी ये दोनों जल्दी आउट हो गए थे. ऐसे में खिताबी मुकाबले में इसकी भरपाई कर ये रोहित और गिल टीम को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.