*निर्विरोध पंच के साथ साथ निर्विरोध चुने गए उपसरपंच, लगातार बने दूसरी बार…- भारत संपर्क

0
*निर्विरोध पंच के साथ साथ निर्विरोध चुने गए उपसरपंच, लगातार बने दूसरी बार…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। जिले के जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत ग्राम पंचायत गायलूँगा में उपसरपंच चुनाव 8 मार्च को संपन्न हुआ। इस चुनाव में शिव कुमार यादव को पहले निर्विरोध पंच चुना गया उसके बाद निर्विरोध उपसरपंच भी चुना गया है। शिव कुमार यादव बड़े बड़े धरना प्रदर्शन कर बिकास कार्यो में सड़क बिजली जैसे क्षेत्र के बुनियादी सुविधा के लिये एकलौते संघर्ष वादी बीजेपी नेता के नाम से जाने जाते है शिव बाबा उनके मिलनसार स्वभाव और ग्राम के नागरिकों के साथ मिलकर दुख सुख में शामिल होने के लिए जाना जाता है।

उनके निर्विरोध चुनाव पर पूरे ग्रामवासी में हर्ष व्याप्त है और गांव में धूमधाम से बाजा गाजा के साथ सभी को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई गई। यह चुनाव गांव के पूरे पंचगणों में एक संगठन भाईचारा की भावना को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के…- भारत संपर्क