रील का नशा है बाबू भैया: मुंह में भरा पेट्रोल और फूंकते हुए लगाई आग, झुलसकर…

0
रील का नशा है बाबू भैया: मुंह में भरा पेट्रोल और फूंकते हुए लगाई आग, झुलसकर…

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव के छात्र को रील बनाना भारी पड़ गया. जानकारी के मुताबिक, छात्र सातवीं कक्षा में पढ़ता है और लंच के समय स्कूल से दोस्त के साथ बाहर निकला था. मुंह पेट्रोल भरकर रील बनाने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान छात्र के मुंह में आग लग गई. वहीं मुंह में आग लगने से बुरी तरह से झुलस गया. जिसके बाद उस इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के सरमसपुर डीह गांव में सातवीं के छात्र कमलेश कुमार राय को रिल्स बनाना महंगा पड़ गया. छात्र ने मुंह में पेट्रोल लेकर रिल्स बनाने के दौरान आग से झुलस गया. छात्र की हालत गंभीर बताई है. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ता है. लंच के दौरान वह दोस्त के साथ स्कूल से बाहर निकला था. मुह में पेट्रोल डाला और जैसे ही माचिस जलाया मुंह में आग लग गई. उसका दोस्त हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बनाने के लिए खड़ा था. वहीं मौके पर अफरा तफरी मच गई.

छात्र की हालत गंभीर

मुंह में आग लगते ही छात्र गिर कर छटपटाने लगा. हल्ला सुनकर स्कूल से बाहर निकले शिक्षक ने देखा कि वह छटपटा रहा था. शिक्षकों ने सकरा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां पीड़ित छात्र का इलाज चल रहा है.

रील बनाने के दौरान हुआ हादसा

छात्र का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. स्कूल के शिक्षक ने बताया कि लंच के समय स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया गया जाता है फिर भी दोनों छात्र कैसे निकल गए इसकी जानकारी नहीं है. छात्र अपने दोस्त के साथ स्कूल से बाहर निकला था. वह मुंह में पेट्रोल लेकर आग लगाने का खेल कर रहा था तभी हादसा हो गया. छात्र कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. उसका दोस्त भी फरार है. वहीं हेड मास्टर सुरेंद्र शाह ने कहा कि एक छात्र मुंह में पेट्रोल लेकर रिल्स बना रहा था तभी आग लग गई जिसमें वह बुरीतरहसेझुलसगया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क| Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क