घर में एक दो नहीं जितने मर्जी बनाओ Pizza, बस एक बार खर्च करने होंगे इतने रुपये – भारत संपर्क

0
घर में एक दो नहीं जितने मर्जी बनाओ Pizza, बस एक बार खर्च करने होंगे इतने रुपये – भारत संपर्क

अगर आप पिज्जा खाना पसंद करते हैं लेकिन हर दिन के खर्च से तंग आ गए हैं तो घर में पिज्जा बना सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक बार केवल 6,143 रुपये खर्च करने होंगे इसके बाद आप हर दिन फ्री में केक, पिज्जा या सैंडविच कुछ भी बनाकर खा सकेंगे. 6 हजार से कम में आपको एक से बढ़कर एक Oven मिल सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये केवल एक बार का खर्च होता है. इसके बाद आपका लंबे समय तक हजारों रुपये का खर्च बच जाता है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये आपको डिस्काउंट के साथ भी मिल रहे हैं. यहां हम आपको कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में बताएंगे. जिन्हें देखकर आपका भी ओवेन खरीदने का मन कर सकता है.

Borosil Prima 24 L Oven

ये ओवेन आपको 24 लीटर ही नहीं बल्कि 30 लीटर और स्टेंडर्ड कैपेसिटी ऑप्शन में भई मिल रहा है. आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं. इस ओवेन में आपको 5 हीटिंग मोड मिलते हैं. इस ओवेन में आप पिज्जा, केक, पेस्ट्री, पास्ता, सैंडविच, टोस्ट आदि सब बना सकते हैं. ये आपको अमेजन पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 6,143 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक साथ पूरी कीमत नहीं चुकाना चाहते तो ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. इसमें आपको मंथली केवल 298 रुपये की ही ईएमआई देनी होगी. वैसे आप ईएमआई प्लान भी अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

Pigeon Electric Oven 20 Liters

इस ओवेन में भई आपको अलग-अलग कैपेसिटी ऑप्शन मिल रहे हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं. इसका 20 लीटर कैपेसिटी वाला ओवेन आपको 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,199 रुपये में मिल रहा है. इसमें भी आप जो चाहे वो बना सकते हैं. ये आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें

इन ओवेन के अलावा आपको और भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं. जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप ओवेन की मेंटेनेंस का ध्यान रखेंगे तो सालों साल पिज्जा बनाकर खा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिले का अनोखा घाघरा मंदिर बिना जोड़ वाली पत्थरों की बना है रहस्यमयी संरचना – भारत संपर्क न्यूज़ …| छुट्टी लेकर घर आए और हो गए लापता, 8 दिन बाद यमुना में मिला शव; दरोगा के सुस… – भारत संपर्क| ‘मैं करूंगा मां का अंतिम संस्कार…’ भिड़ गए भाई-बहन, पुलिस ने ऐसे निकाला…| 1000 रुपये से कम में गर्मी हो जाएगी दूर, इन एयर कूलर में मिलेगी लाइट भी – भारत संपर्क| टीम इंडिया को मिली अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही… – भारत संपर्क