बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन,…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन,…- भारत संपर्क

बिलासपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता और अनुशासन को सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “सड़क दुर्घटनाओं से सिर्फ व्यक्ति ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार की खुशियां खत्म हो जाती हैं।”

इस अवसर पर विधायक धर्मलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया, आईजी संजीव शुक्ला, एसपी रजनेश सिंह, मेयर पूजा विधानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम

उपमुख्यमंत्री ने यातायात नियमों के पालन की अपील करते हुए कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सख्त कदम उठा रही है। आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनेश सिंह ने जानकारी दी कि

4000 से अधिक हेलमेट बांटे गए
12,428 लोगों पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई
शहर के ब्लैक स्पॉट्स को कम करने के लिए विशेष प्रयास जारी हैं

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विजेताओं का सम्मान

समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल जीवंत हो गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

मेयर पूजा विधानी ने भी लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। कार्यक्रम में यातायात पुलिस, सामाजिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड के सदस्य भी शामिल हुए।

हर नागरिक की जिम्मेदारी है सड़क सुरक्षा

कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा केवल एक महीने का अभियान नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जागरूकता और अनुशासन से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत बना चैंपियन, Rohit Sharma की शान में पाकिस्तानियों ने जमकर पढ़े कसीदे, कहा- वो…| जिले का अनोखा घाघरा मंदिर बिना जोड़ वाली पत्थरों की बना है रहस्यमयी संरचना – भारत संपर्क न्यूज़ …| छुट्टी लेकर घर आए और हो गए लापता, 8 दिन बाद यमुना में मिला शव; दरोगा के सुस… – भारत संपर्क| ‘मैं करूंगा मां का अंतिम संस्कार…’ भिड़ गए भाई-बहन, पुलिस ने ऐसे निकाला…| 1000 रुपये से कम में गर्मी हो जाएगी दूर, इन एयर कूलर में मिलेगी लाइट भी – भारत संपर्क