*124 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ 353 जोड़ों का विवाह अखिल विश्व गायत्री…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम के तहत जशपुर जिले के कुनकुरी बाबा साहब देशपांडे महाविद्यालय के मिनी स्टेडियम में आदर्श सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन जशपुर के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वैदिक रीति से संपन्न कराने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार को संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
उक्त जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए जशपुर जिले के 268 परिजनों ने समय दान का संकल्प लिया गायत्री परिवार के द्वारा 124 कुंड बनाए गए और 124 कुंड में प्रत्येक कुंड में दो उपाचार्य उपस्थित रहे तथा यज्ञ कर्मकांड एवं विवाह संस्कार को विधि विधान के साथ संपन्न कराये।
इस अवसर पर विवाह संस्कार करते हुए शांतिकुंज के प्रतिनिधि नेतराम एवं ध्रुव कुमार पुरोहित ने कहा कि विवाह एक धार्मिक अनुष्ठान है। विवाह दो आत्माओं पवित्र बंधन है। ध्रुव कुमार पुरोहित ने कहा कि आजकल जिस प्रकार बहुत खर्चीली एवं हुड़दंग भारी शादियां हो रही है उससे समाज एवं परिवार का बहुत ही आर्थिक एवं नैतिक पतन हो रहा है उसके बजाय शादी को एक धार्मिक अनुष्ठान की तरह सादगी एवं आध्यात्मिक वातावरण में मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शारीरिक आकर्षण की उपेक्षा कर सद्गुणो तथा सद्भावनाओं को ही विवाह का आधार बनाना चाहिए। शरीर का नही आत्मा का सौन्दर्य देखा जाए और साथी में जो कमी है, उसे प्रेम, सहिष्णुता, आत्मीयता एवं विश्वास की छाया में जितना सम्भव हो सके सुधारा जाना चाहिए। इस दौरान दूल्हा दुल्हन को विवाह की प्रतिज्ञाएं भी दोहराई गई।
चुंकि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी था इस विषय को ध्यान में रखते हुए यज्ञ संचालन मंच में नौ बहनों के द्वारा मंत्रोचारण किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे आचार्यों के द्वारा वैदिक रीति से यज्ञ कर्मकांड संपन्न कराए।
जशपुर जिले की संगीत टोली के द्वारा विवाह के मधुर गीत एवं प्रज्ञा गीत के माध्यम से बहुत ही शानदार संगीत की प्रस्तुति की गई।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष माननीया श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, जशपुर राज परिवार से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एवं जिले के जनप्रनिधि गण तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित हुए।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जशपुर जिला कलेक्टर एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया।