अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विशाल…- भारत संपर्क

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 167 यूनिट रक्तदान किया। कलेक्टर अवनीश शरण ने भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभाई। यह तीसरी बार है जब कलेक्टर एवं अध्यक्ष के रूप में उन्होंने रेडक्रॉस के रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
महापौर पूजा विधानी ने शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और रक्तदान करने वालों को बधाई दी। कलेक्टर अवनीश शरण ने भी सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की सबसे बड़ी सहायता साबित होगा और इस दिवस की सार्थकता को सिद्ध करेगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक-छात्र, महिला पार्षदों, वार्ड से आमंत्रित रक्तदाताओं एवं टीम मानवता का विशेष योगदान रहा। रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि बृजेंद्र शुक्ला ने भी रक्तदान कर अपना सहयोग दिया।

रक्तदान महादान – महिलाओं की अनूठी पहल
इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सशक्त हिस्सा हैं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहती हैं। रक्तदान जैसे महादान के माध्यम से महिलाओं ने इस महिला दिवस को और अधिक सार्थक बना दिया।

Post Views: 5