टीम इंडिया को मिली अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया को मिली अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही… – भारत संपर्क

टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी प्राइज मनी. (फोटो- Pti)
टीम इंडिया ने एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में अपना डंका बजा दिया. भारत 9 महीनों के अंदर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा. टीम इंडिया ने 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी भारत वापस आ रही है. इस ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपए की धनराशि दी गई. वहीं, टूर्नामेंट हारने के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम को भी एक बड़ी प्राइज मनी मिली.
टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी प्राइज मनी
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल के बाद वापसी हुई थी. इससे पहले साल 2017 में ये टूर्नामेंट खेला गया था. ऐसे में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुल प्राइज मनी 6.9 मिलियन यूएस डॉलर रखी थी, जो एडिशन के मुकाबले 53% है. इसमें से सबसे बड़ा हिस्सा टूर्नामेंट की विजेता टीम को मिली. टीम इंडिया को चैंपियन बनने पर 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए दिए गए, जो इस टूर्नामेंट में दी गई अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी है. इसके अलावा भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में हर एक जीत पर 34 हजार डॉलर यानी लगभग 30 लाख रुपए भी दिए गए. दूसरी ओर इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125,000 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ रुपए भी मिले.
खास बात ये रही कि न्यूजीलैंड की टीम को भी इनाम के तौर पर एक बड़ा अमाउंट मिला. इस बार उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपए मिले. दूसरी ओर सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को लगभग 5-5 करोड़ रुपए दिए गए. वहीं, ग्रुप स्टेज में ही बार होने वाली टीमें भी खाली हाथ नहीं रहीं. बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों को साढ़े 3 लाख डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ रुपए मिले. इनके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों को 1 लाख 40 हजार डॉलर यानी 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिए गए. इन सभी टीमों को भी ग्रुप स्टेज में हर एक जीत पर 34 हजार डॉलर यानी लगभग 30 लाख रुपए और टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 125,000 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ रुपए अलग से दिए गए.
टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रही. कोई भी टीम इस टूर्नामेंट में भारत को नहीं हरा सकी. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था. वह ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतने वाली इकलौती टीम भी रही. इसके बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई और फाइनल में जगह पक्की की, जहां एक बार फिर उसका सामना कीवी टीम से हुआ. लेकिन इस बार भी भारतीय टीम ही हावी रही और 4 विकेट से मैच जीतकर चैंपियन बनी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर ,जगदीश यादव ने लहराया जीत का…- भारत संपर्क| WhatsApp के नीले गोले में आया बड़ा बदलाव, आपको मिला क्या नया अपडेट? – भारत संपर्क| JAAT Teaser: सनी देओल की राह नहीं आसान, जाट का विलेन है बेहद खूंखार, सामने आया… – भारत संपर्क| नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी मामले में दो साल से…- भारत संपर्क| राजधानी के बाद न्यायधानी में भी धर्म परिवर्तन के आरोपों से…- भारत संपर्क