2000 रु मजदूरी देकर गांजा तस्करी कराने वाला मुख्य आरोपी…- भारत संपर्क

0
2000 रु मजदूरी देकर गांजा तस्करी कराने वाला मुख्य आरोपी…- भारत संपर्क

बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी संदीप वर्मा और उसके साथ एक नाबालिग बालक को पुलिस ने धर दबोचा।

दिनांक 06 मार्च 2025 को थाना यातायात और सरकंडा पुलिस द्वारा थाना अजाक के पास संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति उड़ीसा से गांजा लाकर कोटा की ओर जाने वाले हैं। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देशानुसार पुलिस टीम ने घेराबंदी की।

चेकिंग के दौरान होंडा साइन मोटरसाइकिल (सीजी 10 बीडब्ल्यू 9342) पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोका। पुलिस को देखकर पीछे बैठा व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर 10 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000 आंकी गई। इसके अलावा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपी विकास वर्मा से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह संदीप वर्मा के कहने पर अपने नाबालिग साथी के साथ उड़ीसा से गांजा लाकर उसे सप्लाई करता था। इस काम के बदले उसे ₹2000 प्रति ट्रिप दिए जाते थे।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी:

गांजा तस्करी में शामिल मुख्य आरोपी संदीप वर्मा (निवासी गनियारी, थाना कोटा) और नाबालिग फरार थे, जिनकी तलाश की जा रही थी। 08 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने घर पर मौजूद हैं। तत्काल पुलिस टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संदीप वर्मा ने गांजा तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार संदीप वर्मा को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

जब्त सामान:

  • गांजा: 10 किलो 700 ग्राम (कीमत ₹1,50,000)
  • मोटरसाइकिल: होंडा साइन (सीजी 10 बीडब्ल्यू 9342)
  • मोबाइल फोन

सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई से गांजा तस्करी पर बड़ी चोट पहुंची है और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।


Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ‘महतारी वंदन कॉमिक्स’ का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ICC ने रोहित शर्मा को ही किया बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम में इस स्ट… – भारत संपर्क| CUET UG 2025 में कौन-कौन से कोर्स और विश्वविद्यालय शामिल हैं? यहां चेक करें…| कितनी तरह की होती है एसपीएफ सनस्क्रीन और आपके लिए कौन-सी सही?| *लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर ,जगदीश यादव ने लहराया जीत का…- भारत संपर्क