भारत बना चैंपियन, Rohit Sharma की शान में पाकिस्तानियों ने जमकर पढ़े कसीदे, कहा- वो…


भारत की जीत पर पाकिस्तानियों का रिएक्शनImage Credit source: PTI/YouTube@PublicReactionShow
‘अनबीटेबल टी-20 वर्ल्ड कप, अनबीटेबल चैंपियंस ट्रॉफी. इंडिया की तो बकेट भर गई है विन्स से. हर आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए हैं. हर जगह पर रोहित शर्मा की सुपरिमेसी है. भाई कमाल की बैटिंग, कमाल की कैप्टेंसी, कमाल का माइंडसेट. जस्ट लुकिंग लाइक अ वाउ.’ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया और रोहित शर्मा की शान में ये कसीदे किसी और ने नहीं, बल्कि पाकिस्तानियों ने पढ़े हैं. भारत की जीत पर पाकिस्तानियों ने जो कुछ भी कहा है, सुनकर हर भारतीय गदगद हो जाएगा.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके आक्रामक खेल ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया और टीम ने आसान जीत हासिल की. इसके साथ ही उन आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब भी है, जो कहते थे कि रोहित शर्मा ओवरवेट हो गए हैं. उनसे खेला नहीं जा रहा. उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ‘पब्लिक रिएक्शन शो’ ने जब अपने देश के लोगों से इस जीत पर रिएक्शन लिया, तो पाकिस्तानियों ने रोहित शर्मा की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा, सारा क्रेडिट रोहित शर्मा को. इस बंदे ने चार फाइनल खेले, दो जीते. जो दो फाइनल नहीं जीते, उनके बदले निकल रहे हैं. पहले ऑस्ट्रेलिया को चलता किया और अब न्यूजीलैंड, बंदे ने दोनों से ही हिसाब चुकता कर लिया है. आगे कहा, जो लोग कहते थे कि इनकी उम्र ढल गई है, उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है. रोहित शर्मा ने बता दिया कि वह 2027 में भी खेलेंगे और टीम इंडिया को जिताएंगे भी.
‘रोहित शर्मा पर बने डॉक्युमेंट्री’
एक पाकिस्तानी ने तो यह तक कह दिया कि रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी पर डॉक्युमेंट्री बनाकर दुनिया को दिखाना चाहिए कि पूरी चैंपियंस ट्रॉफी में इस बब्बर शेर ने कैसे आते ही दहाड़ना शुरू कर दिया और जिस तरह से वह मैनेजमेंट के साथ अपनी टीम को लेकर चले वो काबिल ए तारीफ है. उन्होंने कहीं भी मैच फंसने ही नहीं दिया. उन्होंने बता दिया कि वे बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. वहीं, एक अन्य पाकिस्तानी ने कहा, इंडिया क्रिकेट का फादर नहीं, बल्कि ग्रैंड फादर बन चुका है.
तो विराट कोहली को कंधे पर उठाकर जश्न मनाता
हालांकि, पाकिस्तानियों को अपने मुल्क में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला न होने की भी टीस है. एक पाकिस्तानी ने कहा, अगर हमारे मुल्क में फाइनल मैच होता, तो मैं विराट कोहली को कंधे पर उठाकर जश्न मनाता. यह मायने नहीं रखता कि वे किस मुल्क से ताल्लुक रखते हैं. विराट इस समय एक बड़े क्रिकेटर हैं, और सभी को उन्हें फॉलो करना चाहिए.