Nail Art के लिए सैलून में ना करें हजारों खर्च, केवल 372 रुपये में बन जाएगा काम – भारत संपर्क

0
Nail Art के लिए सैलून में ना करें हजारों खर्च, केवल 372 रुपये में बन जाएगा काम – भारत संपर्क
Nail Art के लिए सैलून में ना करें हजारों खर्च, केवल 372 रुपये में बन जाएगा काम

Professional UV Nail Polish Dryer Lamp

नेल आर्ट के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अपने नेल्स को प्रोफेशनल्स की तरह बना सकते हैं. इसके लिए आपको सैलून जाकर हजारों रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे. आपको बस Nail Polish UV Light Lamp खरीदना होगा. इसके बाद आपका काम हो जाएगा. आप जो भी नेल पेंट अपने नेल्स पर लगाना चाहते हैं उन्हें लगाकर सेकेंड्स में सुखा सकते हैं और उस पर कोई भी आर्ट कर सकते हैं. नेल पॉलिश सुखाने वाले लैंप आपको ऑनलाइन अमेजन, फ्लिपकार्ट और मीशो पर 500 रुपये से कम में मिल रहे हैं.

3-in-1 Gel Nail Polish UV Light Lamp

ये यूवी लाइट लैंप आपको मीशो पर 372 रुपये में मिल रहा है. इसके जरिए आप घर पर ही सैलून जैसा फिनिश हासिल कर सकते हैं. इसमें आपको प्रीसेट टाइम कंट्रोल्स मिल रहे हैं जिसमें 10 सेकेंड, 30, 60 और 99 सेकेंड का लो हीट मोड भी मिल रहा है. इस आप हाथ और पैर दोनों के नेल्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको मल्टी कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. आप जो कलर खरीदना चाहते हैं वो ऑर्डर कर सकते हैं.

THR3E STROKES LED UV Nail Dryer

48W नेल ड्रायर आपको अमेजन पर 64 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 468 रुपये में मिल रहा है. ये एक लंबी वायर के साथ आता है. जिसे प्लग इन कर के आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप ऑनलाइन जेल नेल पॉलिश खरीदते हैं तो वो आपको सस्ते में मिल रही हैं. नीचे ऑनलाइन जेल नेल पेंट पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स चेक करें.

ये भी पढ़ें

THR3E STROKES Gel Nail Polish

ये 3 जेल नेल पॉलिश का सेट आपको डिस्काउंट के साथ मात्र 799 रुपये में मिल रहा है. ये टू इन वन नेल पेंट हैं जो मैट और शाइन दोनों फिनिश दे सकती है. ये लॉन्ग लास्टिंग नेल पेंट हैं. इसके अलावा भी आपके कई ऑप्शन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| संभागीय सरस मेले को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, खरीदारी करने…- भारत संपर्क| *जन्मदिन विशेष:श्रीमती कौशल्या साय, समाजसेवा में सक्रिय, मुख्यमंत्री श्री…- भारत संपर्क| जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द…- भारत संपर्क| सेना में अग्निवीर बनने के बंपर मौके, अब छह कैडर में हो रही भर्ती, दसवीं से…