11 मार्च का इतिहास: आज के दिन ही कोविड को घोषित किया गया था महामारी, जानें और…

0
11 मार्च का इतिहास: आज के दिन ही कोविड को घोषित किया गया था महामारी, जानें और…
11 मार्च का इतिहास: आज के दिन ही कोविड को घोषित किया गया था महामारी, जानें और क्या-क्या हुआ था?

11 मार्च का इतिहास

देश-दुनिया के लिए 11 मार्च का इतिहास बेहद खास है. यही वो दिन है जिस दिन कोरोना को महामारी घोषित किया गया. वो वायरस जिसने देश दुनिया को हिलाकर रख दिया था. अनगिनत मौतों का गवाह रहे इस वायरस की चपेट में 11 मार्च 2021 तक तकरीबन 11 करोड़ से अधिक लोग आए थे. 11 मार्च 2020 को ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित किया था. इसके बाद संपूर्ण मानव जाति इस संकट से लड़ने के लिए एकजुट हो गई थी.

कोविड की शुरुआत 2020 में एक निमोनिया संक्रमण से हुई थी, जिसके उपचार की कोई जानकारी थी. भारत में 31 जनवरी 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. इसके अलावा आज के दिन ही 1689 में औरंगजेब ने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभा जी को यातानाएं देकर मार दिया था. 2006 में आज के दिन ही चिली को पहली बार मिशेल बाचेलेट के तौर पर पहली महिला राष्ट्रपति मिली थीं.

इतिहास में 11 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएँ:

  • 1689 मुगल सम्राट औरंगजेब ने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज को यातनाएँ देकर हत्या कर दी थी.
  • 1948 भारत का पहला पोत ‘जल ऊषा’ विशाखापत्तनम में जलावतरण किया गया, जिसे उस समय की आधुनिक प्रणालियों से सुसज्जित किया गया था.
  • 1985 सोवियत नेता कोंस्तान्तिन चेरेंकों की मृत्यु के बाद मिखाइल गोर्बाचेव को सोवियत संघ का सर्वोच्च नेता चुना गया था.
  • 1990 लिथुआनिया ने संसद में मतदान के बाद खुद को सोवियत संघ से स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया, ऐसा करने वाला वह पहला सोवियत गणराज्य था.
  • 1996 ईरान ने विवादास्पद पुस्तक ‘सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक सलमान रुश्दी के खिलाफ जारी फतवे को वापस ले लिया.
  • 2004 स्पेन के तीन रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोटों में 190 लोगों की मृत्यु और 1200 से अधिक घायल हुए.
  • 2006 – चिली की पहली महिला राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेट बनी थीं.
  • 2008 नासा ने अपना अंतरिक्ष यान ‘एंडेवर’ को अंतरिक्ष स्टेशन की ओर सफलतापूर्वक रवाना किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश में 23 IIT, कितनी सीटों पर एडमिशन? जानें कहां मिलेगा ओलंपियाड से दाखिला?…| IPL 2025 के पहले हाफ में रफ्तार पर लगेगा ब्रेक, 47 करोड़ के सुपरस्टार्स नही… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से लिया आशीर्वाद – भारत संपर्क न्यूज़ …| Aditi Sharma Divorce: स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट रह चुके हैं सामर्थ्य गुप्ता,… – भारत संपर्क| फोन पर बतियाने के चक्कर में बच्चे को ही भूल गई मां! वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस