16 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
16 किलो गांजा के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 16 किलो गांजा और बिक्री की रकम 1.65 लाख रुपये बरामद किए हैं।

मुखबिर से मिली थी सूचना
थाना सिरगिट्टी प्रभारी निरीक्षक रजनीश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है। 9 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यादव नगर, तिफरा में पानी टंकी के पास एक महिला मटमैले प्लास्टिक बोरे में गांजा रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।

गांजा और नकदी जब्त
गिरफ्तार महिला की पहचान राजलक्ष्मी वर्मा (27 वर्ष) पति सुरेंद्र वर्मा निवासी यादव नगर, तिफरा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से 16 किलो गांजा (कीमत 1.60 लाख रुपये) और बिक्री की रकम 5,000 रुपये जब्त की है।

न्यायिक रिमांड पर भेजी गई आरोपिया
सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।


Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक…- भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…