*Breaking jashpur:-भोर में ट्रक और पिकप वाहन में सीधी भिड़ंत,दोनों चालक…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:-भोर में ट्रक और पिकप वाहन में सीधी भिड़ंत,दोनों चालक…- भारत संपर्क

कोतबा,जशपुरनगर:-आज सुबह साढ़े पांच बजे कोतबा के हाईस्कूल के मुख्य द्वार पर पिकप वाहन और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई,इस घटना में दोनों वाहन चकनाचूर हो गये लेकिन दोनों चालकों को हल्की चोटें आई हैं।
इस घटना का कारण यातायात सुरक्षा में लगाई गई बोर्ड के कारण घटित होना बताया जा रहा है,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन के चालक सड़क में रखे गये यातायात सुरक्षा में रखे गए बोर्ड को पार हो जाने की होड़ में सीधी टक्कर हो गई।
इस घटना में पिकप वाहन क्रमांक JH13K 0368 खैरागढ़ से पपीता फल लोड कर बौद्धगया जा रही थी जबकि ट्रक क्रमांक CG15DH 5752 अम्बिकापुर जा रही थी पिकप वाहन में लोड पपीता फल बर्बाद हो गये।
बरहाल घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक चालक को कोतबा पुलिस अपने कब्जे में रखी हुई है.और आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इमरान हाशमी ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग… शाह बानो केस की कहानी में ये किरदार… – भारत संपर्क| अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम…- भारत संपर्क| IPL 2025: छक्के पर छक्का… आते ही कर दी धुलाई शुरू, कोई गेल कहता है, कोई प… – भारत संपर्क| *big breaking:– सालिक साय बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष ,शौर्य प्रताप…- भारत संपर्क| जनजातीय समाज के विकास को नई दिशा – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की पहली… – भारत संपर्क न्यूज़ …