IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स किसे सौंपेगी कमान? कप्तानी में केएल राहुल और अक्ष… – भारत संपर्क

0
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स किसे सौंपेगी कमान? कप्तानी में केएल राहुल और अक्ष… – भारत संपर्क

राहुल या अक्षर, कौन बनेगा DC का कप्तान? (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी हुआ खत्म. अब IPL का मौसम आ चुका है. 22 मार्च से BCCI की ये T20 लीग शुरू होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले एक सवाल अब भी बरकरार है. दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा? दरअसल, IPL खेलने वाली 10 में से 9 टीमों ने अपने-अपने कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी है. लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स अब भी कप्तान के नाम को लेकर उधेड़बुन में है. कप्तानी को लेकर उसकी पेंच दो खिलाड़ियों के बीच फंसी है, जिनके नाम केएल राहुल और अक्षर पटेल हैं.
अक्षर पटेल और केएल राहुल में कौन बनेगा कप्तान?
अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया है वहीं केएल राहुल इस बार के मेगा ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. केएल राहुल जब दिल्ली के साथ जुड़े थे तब ये क्लियर कट माना जा रहा था कि वो ही उसके कप्तान होंगे. मगर अब भी उस मसले पर सस्पेंस बना है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर केएल राहुल IPL के कुछ मैच मिस करते दिख सकते हैं. शायद ये भी एक वजह हो सकती है जिससे दिल्ली कैपिटल्स कप्तान के नाम की घोषणा करने में देरी कर रहा है.
कैसे हैं दोनों के कप्तानी के रिकॉर्ड?
राहुल और अक्षर में किसे बनाएं कप्तान, इसे लेकर दिल्ली फ्रेंचाइजी दोनों के कप्तानी रिकॉर्ड पर भी नजर दौड़ा सकती है. तो आइए जानते हैं कि राहुल और अक्षर में आखिर कप्तानी का पलड़ा किसका भारी है.
ये भी पढ़ें

केएल राहुल की कप्तानी का रिकॉर्ड
केएल राहुल की कप्तानी की बात करें तो उनके पास इस मामले में IPL की दो टीमों का अनुभव है. उन्होंने 2020-21 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की और फिर 2022 से लेकर 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की. दोनों टीमों की कप्तानी करते हुए उन्होंने कुल 64 मैच खेले जिसमें 31 जीते और उतने ही हारे. वहीं 2 मुकाबला टाई रहा. मतलब उनकी जीत का प्रतिशत 48.43 का रहा है.
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स दो बार प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि, दोनों ही बार वो एलिमिनेटर मैच हार गई. कप्तानी के अलावा राहुल जबरदस्त बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने IPL 2018 से 2024 के बीच खेले 7 में से 6 सीजन में हर बार 500 प्लस रन बनाए हैं, जिससे पता चलता है कि वो परफॉर्मेन्स को लेकर कितने कंसिस्टेंट हैं.
अक्षर पटेल की कप्तानी का रिकॉर्ड
अक्षर पटेल की कप्तानी की बात करें तो इस मामले में वो अब भी कच्चे हैं. अक्षर के पास किसी भी IPL टीम की कप्तानी करने का तजुर्बा नहीं है. लेकिन, अपने ऑलराउंड खेल से वो दिल्ली कैपिटल्स की रीढ़ बने रहे हैं. इसी खूबी के चलते केएल राहुल के साथ कप्तान के तौर पर उनके नाम का भी जिक्र सुर्खियों में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क