कोटा अनुभाग में सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन मालिकों और चालकों…- भारत संपर्क

कोटा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा को लेकर कोटा अनुभाग के सभी थानों में मालवाहक वाहन मालिकों और चालकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। बैठक में तखतपुर, रतनपुर, कोटा, चौकी जूनापारा और बेलगहना के थानों में वाहन चालकों और मालिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई।

बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय वाहन मालिक और चालक उपस्थित रहे। उन्हें सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए, ओवरलोडिंग न करने, वाहन में अनावश्यक सवारी न बैठाने, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने और शराब पीकर वाहन न चलाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन बीमा के साथ ही वाहन चलाने की सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सख्ती से नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने सभी वाहन मालिकों और चालकों से अपील की कि वे जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और नियमों का पालन करें, जिससे सड़क पर खुद और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Post Views: 6