हार्ट पेशेंट के लिए ये मशीन बना देगी Oil Free Gujiya, होली बन जाएगी खास – भारत संपर्क

0
हार्ट पेशेंट के लिए ये मशीन बना देगी Oil Free Gujiya, होली बन जाएगी खास – भारत संपर्क

होली अब ज्यादा दूर नहीं है कई घरों में तो होली की मिठाइयां बननी शुरू भी हो गई है. ऐसे में अगर आप अपने घर में हेल्थी और बिना तेल-घी की गुजिया और स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि बिना तेल-घी में तले गुजिया कैसे बनेगी? तो आप ज्यादा मत सोचें ये काम आप मिनटों में कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने घर पर एयर फ्रायर लेकर आना होगा. एयर फ्रायर में खाना बनाने के कई फायदे हैं. इस मशीन की टेक्नोलॉजी ऐसे काम करती है कि इसमें कोई भी डिश फ्राई तो होती है लेकिन उसमें तेल या घी की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि ये आपके स्वाद पर भी डिपेंड करता है कि आपको थोड़ बहुत घी या ऑयल इस्तेमाल करना है तो आप कर सकते हैं.

Pigeon Air Fryer

इसमें आपको 360 डिग्री हाई स्पीड एयर सर्कुलेशन टेक्नोलॉजी मिल रही है. ये एयर फ्रायर आपको अमेजन पर 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 2,099 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप चाहे तो इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म आपको ईएमआई का बढ़िया ऑप्शन दे रही है. 4.2 लीटर की कैपेसिटी वाला एयर फ्रायर का मंथली खर्च केवल 102 रुपये ही आएगा.

Taurus Air Fryer 7.5 L

7.5 लीटर की कैपेसिटी वाला एयर फ्रायर आपको काफी कम दाम में मिल रहा है. इकी ओरिजनल कीमत 8,999 रुपये है लेकिन आप इसे 44 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,995 रुपये में मिल रहा है. इसे आ अमेजन या फ्लिपकार्ट दोनों में से किसी भी प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Faber 6L Digital Air Fryer

इस 6 लीटर के एयर फ्रायर को आप मात्र 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एयर फ्रायर में आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिल रहे हैं. जिनके जरिए आप आसानी से कई तरह की डिश इसमें बना सकते हैं.

एयर फ्रायर के बेनिफिट

एयर फ्रायर में खाना पकाने के कई फायदे होते हैं. इसमें आप कम तेल या जीरो तेल के इस्तेमाल से कम समय में खाना बना सकते हैं. एयर फ्रायर में खाना नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा जल्दी बन जाता है. जिससे आपका काफी समय बचता है और खाना जल्दी रेडी हो जाता है.

ऑनलाइन गुजिया बनाने की रेसिपी

अगर आप गुजिया बनाने की रेसिपी ढूंढ रहे हैं तो एआई मदद ले सकते हैं. एआई से आप गुजिया बनाने की रेसिपी पूछ सकते हैं. इससे आपकी गुजिया टेस्टी बन सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब बिलासपुर में सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस…- भारत संपर्क| श्रीश्री रविशंकर और उनके संस्थान के परोपकार और मानवता के कल्याण के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नया फोन लेने की गलती करने से बचें – भारत संपर्क| संभल: ASI और हम मिलकर कराएंगे पुताई…शादी जामा मस्जिद को लेकर बोले सदर जफर… – भारत संपर्क| बिहार: इन जिलों में सड़कों पर दौड़ेंगी पिंक बसें, महिलाओं का सफर होगा आसान…