मेडिकल उपकरणों की सप्लाई के नाम पर सिरगिट्टी के व्यापारी से…- भारत संपर्क

0
मेडिकल उपकरणों की सप्लाई के नाम पर सिरगिट्टी के व्यापारी से…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के एक व्यापारी को मेडिकल और सर्जिकल उपकरणों की सप्लाई के नाम पर करोड़ों की ठगी का शिकार होना पड़ा। आरोपी असम के गुवाहाटी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिन्होंने व्यापारी को बड़े ऑर्डर का झांसा देकर 3.15 करोड़ रुपये ठग लिए। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिन्हा और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
सिरगिट्टी निवासी व्यापारी राकेश खरे की मुलाकात साल 2021 में गुवाहाटी, असम के नरेन्द्र सिन्हा से हुई थी। आरोपी ने खुद को एक प्रतिष्ठित काउंसिल का सदस्य बताते हुए व्यापारी को मेडिकल उपकरणों की बड़ी सप्लाई का भरोसा दिलाया। उसने फेस मास्क, पीपीई किट और ग्लव्स का 14 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया और विश्वास में लेकर व्यापारी से अलग-अलग किश्तों में कुल 3.15 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

पैसे गए, न ऑर्डर मिला, न रकम वापस
रकम मिलने के बाद व्यापारी ने जब ऑर्डर की सप्लाई के लिए संपर्क किया, तो आरोपी लगातार बहाने बनाता रहा। लंबे समय तक इंतजार के बाद जब व्यापारी को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस जांच में जुटी
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेन्द्र सिन्हा और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

व्यापारियों को दी जा रही सावधानी बरतने की सलाह
इस मामले के बाद पुलिस ने व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी नए बिजनेस डील से पहले पूरी जांच-पड़ताल करने और बड़ी रकम ट्रांसफर करने से पहले सावधानी बरतने की अपील की गई है।


Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन 10 अप्रैल तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए…होली पर ट्रोल को सोनाक्षी ने दिया… – भारत संपर्क| IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस समेत 3 टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वापसी क… – भारत संपर्क| आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क