देश में 23 IIT, कितनी सीटों पर एडमिशन? जानें कहां मिलेगा ओलंपियाड से दाखिला?…

0
देश में 23 IIT, कितनी सीटों पर एडमिशन? जानें कहां मिलेगा ओलंपियाड से दाखिला?…
देश में 23 IIT, कितनी सीटों पर एडमिशन? जानें कहां मिलेगा ओलंपियाड से दाखिला? जानें पूरी डिटेल

देश में कुल 23 आईआईटी संस्थान हैं.
Image Credit source: Meta AI

जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा समाप्त हो गई है और नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. वहीं सेशन 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सेशन 2 की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी. जेईई मेन्स में टाॅप रैंक वाले करीब 2.50 लाख कैंडिडेट जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे और इसमें सफल छात्र आईआईटी में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि देश भर के 23 आईआईटी में कितनी सीटें हैं.

शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में सीटों की कुल संख्या 65,000 से बढ़कर 1.35 लाख हो गई है. उन्होंने 10 मार्च को लोकसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी साझा की.मजूमदार ने पुष्टि की कि 2025-26 के बजट में 2014 के बाद स्थापित पांच आईआईटी में बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए प्रावधान किए गए हैं. इसमें आईआईटी पटना में छात्रावास और शैक्षणिक सुविधाएं शामिल हैं.

5 आईआईटी का होगा विस्तार

केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री ने बताया कि बजट 2025-26 में 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में 6,500 और छात्रों को शिक्षा की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचा बनाने की घोषणा की गई है. आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का विस्तार करने की भी घोषणा की गई है.

उन्होंने यह भी बताया कि आईआईटी हैदराबाद (तेलंगाना), आईआईटी कानपुर, आईआईटी-बीएचयू वाराणसी (उत्तर प्रदेश), आईआईटी तिरुपति (आंध्र प्रदेश) और आईआईटी पटना (बिहार) अब अपने स्थायी परिसरों से काम कर रहे हैं. 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए इन 5 आईआईटी को उनके विकास के लिए 1,830 करोड़ रुपए से अधिक का बजट आवंटित किया गया है.

आईआईटी मद्रास में ओलंपियाड से भी होगा एडमिशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी मद्रास) ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश शुरू किया. आईआईटी मद्रास में ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर कुछ सीटों पर छात्रों को बीटेक प्रोग्राम में दाखिला दिया जाएगा. आईआईटी मद्रास के अनुसार साइंस ओलंपियाड एक्सीलेंस के जरिए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. यह प्रवेश जेईई (एडवांस) ढांचे से बाहर होगा और छात्रों को 2025-2026 शैक्षणिक वर्ष से प्रवेश दिया जाएगा.

ये भी पढ़े – पीएम इंटर्नशिप रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, चेक करें नया शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब बिलासपुर में सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस…- भारत संपर्क| श्रीश्री रविशंकर और उनके संस्थान के परोपकार और मानवता के कल्याण के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नया फोन लेने की गलती करने से बचें – भारत संपर्क| संभल: ASI और हम मिलकर कराएंगे पुताई…शादी जामा मस्जिद को लेकर बोले सदर जफर… – भारत संपर्क| बिहार: इन जिलों में सड़कों पर दौड़ेंगी पिंक बसें, महिलाओं का सफर होगा आसान…