अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम…- भारत संपर्क

0
अग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम…- भारत संपर्क

बिलासपुर,  : शासकीय अ‍ग्रसेन महाविद्यालय बिल्हा, बिलासपुर में प्राचार्य डॉ सावित्री त्रिपाठी के मार्गदर्शन में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के दौरान आयोजित विभिन्न शैक्षणिक (Academic), खेल (Sports), एनएसएस (NSS), एवं सांस्कृतिक (Cultural) गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सावित्री त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि जनभागीदारी प्रतिनिधि अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। समारोह में महाविद्यालय के एनएसएस, खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विभागों के प्रमुख शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, संगीत, नाटक एवं कविता पाठ शामिल रहे। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रो. रूपेन्द्र साहू के हिन्दी और छत्तीसगढ़ी गायन ने कार्यक्रम में समाँ बांध दिया।

मुख्य अतिथि श्री सतीश शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, समाजसेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्राचार्य डॉ. सावित्री त्रिपाठी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने एनएसएस, खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विभागों के योगदान की सराहना की और एक गीत के द्वारा छात्रों को प्रेरित किया ।

पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन…- भारत संपर्क| चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई- भारत संपर्क| अब बिलासपुर में सभी सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस…- भारत संपर्क| श्रीश्री रविशंकर और उनके संस्थान के परोपकार और मानवता के कल्याण के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? नया फोन लेने की गलती करने से बचें – भारत संपर्क