होली एवं VVIP प्रवास को लेकर सख्ती, असामाजिक तत्वों पर कड़ी…- भारत संपर्क

बिलासपुर। आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और जिले में प्रस्तावित VVIP प्रवास के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत असामाजिक तत्वों और अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार जिलेभर में सख्ती बरती जा रही है।

गुंडा एवं निगरानी बदमाशों पर पैनी नजर
पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुंडों और निगरानी बदमाशों की तलाशी एवं सख्त निगरानी की जा रही है। सभी थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर नागरिकों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की जा रही है।
सख्त पुलिस कार्रवाई: आंकड़ों में विशेष अभियान

11 मार्च 2025 को जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत—
- 62 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
- 10 लोगों पर धारा 170 BNSS (151 CrPC) के तहत कार्रवाई
- 15 लोगों पर आबकारी अधिनियम और 5 लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
- 40 से अधिक गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग
- मोटर व्हीकल एक्ट के 75 प्रकरणों में ₹24,500 का शमन शुल्क वसूला
- शराब पीकर वाहन चलाने वाले 3 लोगों पर कड़ी कार्रवाई
इसके अलावा सरप्राइज वाहन चेकिंग के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव, तीन सवारी, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न आदि पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में चला विशेष अभियान
यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) श्री उदयन बेहार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) श्री अनुज कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया।
बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि होली पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 7