मुकेश अंबानी का बड़ा धमाका, 100 रुपए में TV पर 90 दिनों तक देखें Jio Hotstar – भारत संपर्क


Jio Hotstar Subscription: सिर्फ 100 रुपए में बन जाएगा कामImage Credit source: JioHotstar/File Photo
मुकेश अंबानी के पास रिलायंस जियो की प्रीपेड सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक ऐसा शानदार प्लान है जो मात्र 100 रुपए में Free Jio Hotstar का फायदा दे रहा है. इस जियो प्लान की खास बात यह है कि 100 रुपए खर्च करने के बाद आप न केवल मोबाइल बल्कि टीवी पर भी जियो हॉटस्टार को एन्जॉय कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कि ये प्लान जियो हॉटस्टार के अलावा और कौन-कौन से फायदे देता है?
Jio 100 Plan
100 रुपए वाला रिलायंस जियो प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट जियो डॉट कॉम और कंपनी के My Jio App दोनों पर लिस्ट है. इस प्लान के साथ न सिर्फ जियो हॉटस्टार बल्कि प्रीपेड यूजर्स को कंपनी की तरफ से 5 जीबी हाई स्पीड डेटा का भी फायदा मिलेगा लेकिन ध्यान दें कि डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps रह जाएगी.
एक बात जो यहां पर ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये डेटा प्लान तभी काम करेगा जब आपके जियो नंबर पर पहले से कोई बेस प्लान एक्टिव होगा. डेटा पैक होने की वजह से इस प्लान के साथ कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा का फायदा आपको नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें
कंपनी की आधिकारिक साइट पर इस प्लान के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप जियो मंथली प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बेस प्लान एक्सपायर होने से 48 घंटे पहले बेस प्लान को रिचार्ज करना होगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो ही आपको दूसरे और तीसरे महीने भी जियो हॉटस्टार बेनिफिट मिलेगा.
Jio 100 Plan Validity
100 रुपए वाला ये प्लान आप लोगों को 90 दिनों तक का फायदा देगा. इस प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन आइडिया उर्फ वीआई के पास ऐसा कोई भी सस्ता प्लान नहीं है जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मात्र 100 रुपए में जियो हॉटस्टार का फायदा देता हो.

(फोटो क्रेडिट- जियो डॉट कॉम)
एयरटेल के पास सबसे सस्ता जियो हॉटस्टार वाला प्लान भी 160 रुपए का है जो 7 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 160 रुपए में 3 महीने के लिए जियो हॉटस्टार के साथ 5 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलता है.

(फोटो क्रेडिट- एयरटेल डॉट इन/मायवीआई डॉट इन)
Vi की बात करें तो कंपनी 151 रुपए में 30 दिनों की वैलिडिटी, 4 जीबी हाई स्पीड डेटा और तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री एक्सेस ऑफर करती है.