खमतराई नहर के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच…- भारत संपर्क

0
खमतराई नहर के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई नहर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटना स्थल पर सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी नीलेश पांडेय, आरक्षक और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

महिला के शरीर पर किसी प्रकार की गहरी चोट नहीं मिली, लेकिन गले पर हल्की लकीरें नजर आईं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

फिलहाल, पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। साथ ही, लापता महिलाओं की रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है, जिससे शव की पहचान हो सके। इसके अलावा, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके।

थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।


Post Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

होली पर लड़कियों ने लड़कों को सिखाया सबक, लोग बोले- अब ये कभी होली नहीं खेलेंगे| पुलिस एवं आम जनता को मिलेगी आसानी से गुणवत्तापूर्ण ईंधन -आईज़ी मिश्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET MDS 2025: खुल गई है नीट एमडीएस के लिए करेक्शन विंडो, 17 मार्च तक कर सकेंगे…| स्किन समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू को किस तरह इस्तेमाल करें? जान लीजिए| घर में घुसते ही हो जाता है डाटा छू मंतर! तो फॉलो करें ये टिप्स…नहीं रुकेगा… – भारत संपर्क