SSMB29: महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म पर बड़ा खुलासा, ओडिशा… – भारत संपर्क


SSMB29 पर बड़ा अपडेट
साउथ एक्टर महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म SSMB29 लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है. SSMB29 को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट भी सामने आ रहे हैं. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है, इसके साथ ही इसे हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म भी माना जा रहा है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा ओडिशा पहुंची थीं. अब ओडिशा की डिप्टी सीएम ने फिल्म के अंदर की एक खास जानकारी लीक कर दी है.
SSMB29 मोस्ट अवेडेट प्रोजेक्ट में से एक है. इस फिल्म की हर छोटी-बड़ी खबर पर फैन्स अपनी नजरें जमाए हुए हैं. ओडिशा के उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने हाल ही में फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा की कास्टिंग की पुष्टि की. प्रियंका का नाम तो पहले से ही कंफर्म था. लेकिन सुकुमारन के नाम की चर्चा पर कंफर्मेशन का ठप्पा नहीं लगा था. डिप्टी सीएम ने बताया कि पुष्पा 2 के बाद, जिसे मलकानगिरी में फिल्माया गया था, एसएस राजामौली की SSMB29 की शूटिंग अब कोरापुट में हो रही है. आगे पुष्टि की गई कि फिल्म में महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा हैं.
ये भी पढ़ें
फिल्म को लेकर शेयर की बड़ी जानकारी
उन्होंने कहा कि ओडिशा के खूबसूरत स्थान इसे फिल्ममेकर के लिए आदर्श स्थान बनाते हैं. मंत्री ने यह भी बताया कि इस प्रोजेक्ट से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और फिल्म निर्माताओं को ओडिशा घूमने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “इससे पहले, मलकानगिरी में पुष्पा-2 और अब, मशहूर डारेक्टर एसएस राजामौली की आगामी फिल्म एसएसएमबी 29, जिसमें साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर प्रियंका चोपड़ा भी हैं, फिल्म कोरापुट में शूट की जा रही है, जो साबित करता है कि ओडिशा में फिल्म शूटिंग के लिए सिनेमाई परिदृश्यों का खजाना है.”
Before, Pushpa-2 in Malkangiri, and now, renowned director SS Rajamouli’s upcoming film SSMB29, starring South superstars Mahesh Babu and Prithviraj Sukumaran, along with internationally acclaimed actress Priyanka Chopra, is being shot in Koraput, proving that Odisha has a wealth
— Pravati Parida (@PravatiPOdisha) March 11, 2025
एसएस राजामौली SSMB29 से जुड़ी जानकारी को सीक्रेट रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. लेकिन फिल्म के सेट से आए दिन कोई न कोई डीटेल लीक होती जा रही है. ये डायरेक्टर के लिए एक चिंता का कारण बन गया है. यहां तक उन्होंने जानकारी लीक करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन तक लेने की बात कही है.