वैभव सूर्यवंशी अकेले नहीं होंगे, ‘बड़े भइया’ भी साथ खेलेंगे, IPL 2025 में ध… – भारत संपर्क

0
वैभव सूर्यवंशी अकेले नहीं होंगे, ‘बड़े भइया’ भी साथ खेलेंगे, IPL 2025 में ध… – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी IPL के लिए तैयार- संजू सैमसन (Photo: PTI)
IPL इतिहास का सबसे छोटा करोड़पति कहें या सबसे कम उम्र में BCCI की T20 लीग में खेलने वाला खिलाड़ी. दोनों का ही एक जवाब है- वैभव सूर्यवंशी. उम्र 13 साल है मगर धमाका ऐसा कि अभी से ही जनाब की क्रिकेट के गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. अब ऐसे में IPL 2025 में इनके बल्ले के जौहर को देखने के लिए क्रिकेट फैंस का मन तो मचलेगा ही. फैंस की उस इच्छा को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने और हवा दे दी है. उन्होंने वैभव की तारीफों के पूल तो बांधे ही हैं, साथ ही कहा कि एक बड़े भाई की तरह मेरा उसे सपोर्ट रहेगा.
वैभव सूर्यवंशी IPL खेलने के लिए तैयार- सैमसन
अब जब टीम का कप्तान ही बड़े भइया की तरह है. और, वो फुल सपोर्ट देने की बात भी कर रहा हो तो फिर IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ने के लिए 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को और चाहिए ही क्या? ऐसे में जरूरत है तो बस उस एक मौके की. संजू सैमसन ने जिस अंदाज में कहा कि वैभव सूर्यवंशी IPL खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, उससे लगता है कि डेब्यू का मौका भी 13 साल के खिलाड़ी को जल्दी ही मिलेगा.
वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा ‘बड़े भइया’ का साथ
आइए अब जरा जानते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी के लिए क्या कुछ कहा है? सैमसन ने कहा कि वैभव आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहा है. वो ऐसे छक्के लगा रहा है कि गेंद एकेडमी के ग्राउंड से बाहर चली जा रही है. लोगों ने उसकी पावर हिटिंग को लेकर बातें करना शुरू कर दिया है. इससे ज्यादा और क्या चाहिए? एक बड़े भाई की तरह मेरा सपोर्ट हमेशा उसके साथ है.
ये भी पढ़ें

संजू सैमसन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि अभी उसे सही माहौल मिलना जरूरी है. उसे तड़क-भड़क से दूर रखना होगा. ऐसे टैलेंट की कद्र करना और महफूज रखना राजस्थान रॉयल्स जानती है. उन्होंने ये भी कहा कि हैरानी नहीं होगी अगर वैभव अगले दो सालों में टीम इंडिया के लिए खेलता दिखे. सैमसन के मुताबिक वैभव आईपीएल के लिए ही नहीं बल्कि क्रिकेट में काफी कुछ करने के लिए तैयार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WPL 2025: मुंबई इंडियंस पर करोड़ों की बारिश, दिल्ली को भी मिला इनाम, जानिए … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के टाटीडांड में सनातन समाज के अनुष्ठान में हुए शामिल,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नाखूनों से होली का रंग छुड़ाने में मदद करेंगे ये सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स, आप भी…| The Diplomat के बाद कुछ मजेदार खोज में हैं जॉन अब्राहम, इस एक्टर के साथ करना… – भारत संपर्क| तेजतर्रार और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अप्रोच वाले SP…- भारत संपर्क