होली के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च,…- भारत संपर्क

0
होली के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च,…- भारत संपर्क

बिलासपुर – आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों एवं संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा, जिसमें 500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं 50 से अधिक वाहन शामिल रहे।

वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में फ्लैग मार्च

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (SP) श्री रजनेश सिंह (IPS) ने किया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) श्री उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) श्री अनुज कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम बिलासपुर श्री मनीष साहू एवं तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए।

फ्लैग मार्च का रूट

यह फ्लैग मार्च पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर सत्यम चौक, मगरपारा चौक, तैयबा चौक, भारतीय नगर चौक, महिमा तिराहा, मैग्नेटो चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, दयालबंद चौक, गुरुनानक स्कूल, अपोलो रोड, तिरंगा चौक, अमरैया चौक, रामायण चौक, चांटीडीह पेट्रोल पंप, नूतन चौक, हुंडई चौक, देवकी नंदन चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, तेलीपारा, राजीव गांधी चौक, इंदू चौक, आईजीपी तिराहा, अंबेडकर चौक से होकर वापस पुलिस ग्राउंड पहुंचा।

होली पर कड़ी निगरानी, नागरिकों से सहयोग की अपील

पुलिस ने आम जनता से शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी थाना एवं चौकियों के पुलिसकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि हर इलाके में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जिले में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मनाया जाएगा।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के…- भारत संपर्क| अब तिफरा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ…- भारत संपर्क| DC vs MI, WPL 2025 Final: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों संग हर्षोल्लास से मनाई होली – भारत संपर्क न्यूज़ …| Sim Port Online: Airtel-Vi से Jio में सिम पोर्ट कराने का क्या है तरीका? – भारत संपर्क