मां ने ममता को किया शर्मसार, नवजात को दी ऐसी दर्दनाक सजा


महिला ने अपने बच्चे की हत्या Image Credit source: Meta AI
किसी ने मां के लिए उसका बच्चा उसकी जान से भी ज्यादा प्यारा होता है. कहा जाता है कि अगर किसी के मां के सामने उसके बच्चे पर कोई बात आ जाए तो अपनी जान तक पर खेल जाती है. उसी मां के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसकी कहानी जानने के बाद आज हर कोई हैरान नजर आ रहा है. दरअसल हुआ यूं कि एक मां ने अपने बच्चे को जन्म देते ही उसे मौत की नींद सुला दी!
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल में आई खबरों की माने तो यहां कथित तौर पर महिला ने पहले अपने बच्चे की ओपनर से हत्या की और उसके बाद उसे प्लास्टिक के बैग में पैक कर दिया और दूसरे कमरे में बच्चे के शव को फेंक दिया. फिलहाल पुलिस के पास इस महिला की शिकायत पहुंच चुकी है और उन्होंने इस महिला के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि कोई इतना भी निर्दयी कैसे हो सकता है कि अपने बच्चे की जान ले ले…वो भी एक मां होकर!
नहीं दिखी चेहरे पर कोई ममता
पुलिस की ओर से जारी किए गए वारंट की माने तो महिला बच्चे को जन्म देते ही दुखी नजर आ रही थी. उसके चेहरे पर किसी बात को लेकर गुस्सा साफ दिख रहा था. जिसके बाद महिला ने गर्भनाल काटते ही एक लंबे और लेटर ओपनर से हमला कर दिया. इस हमले के बाद बच्चे की मौत तुरंत हो गई. महिला के चेहरे पर इस दौरान बिल्कुल भी मोह और ममता दिखाई नहीं दे रही थी. इसके बाद महिला ने बच्चे को प्लास्टिक बैग में पैक किया और उसे दूसरे कमरे की ओर फेंक दिया. जिससे उसकी ये बात बिल्कुल भी पकड़ी ना जाए.
मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी इस केस को लेकर कहा कि मैं यहां पिछले 25 सालों से काम कर रहा हूं लेकिन मैंने इस तरह की घटना के बारे में ना कभी सुना और ना ही कभी देखा है. यही कारण है कि हम लोगों ने महिला के ऊपर बाल शोषण और हत्या का आरोप लगाया है. जिसकी सुनवाई अदालत में 15 मई को होनी है. मिरर यूएस में इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई कि पुलिस को जब अस्पताल बुलाया गया तो ये मामला सामने निकलकर आया.