BGMI 3.7 Update रिलीज, न्यू गेमिंग मोड से नए मैप तक अब गेम में मिलेंगे ये फीचर्स – भारत संपर्क

0
BGMI 3.7 Update रिलीज, न्यू गेमिंग मोड से नए मैप तक अब गेम में मिलेंगे ये फीचर्स – भारत संपर्क
BGMI 3.7 Update रिलीज, न्यू गेमिंग मोड से नए मैप तक अब गेम में मिलेंगे ये फीचर्स

Bgmi 3.7 Update Download कैसे करें?Image Credit source: Battlegrounds Mobile India/Google Play Store

KRAFTON India ने प्लेयर्स के लिए BGMI 3.7 Update को रोलआउट कर दिया है. नया अपडेट आप लोगों के लिए बहुत कुछ नया लेकर आया है जैसे कि अब आपको गेम में नए बैटलग्राउंड के साथ नए फीचर्स, थीम, 8×8 km रोंडो मैप, गोल्डन डायनेस्टी मोड, एन्हांस्ड व्हीकल-वेपन और एक्सक्लूसिव इन गेम इवेंट्स देखने को मिलेंगे.

यही नहीं, Battlegrounds Mobile India में अब आपको नए रिवॉर्ड्स भी नजर आएंगे और ये सभी नई चीजें आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करेंगी. इसी के साथ कुछ इंडिया एक्सक्लूसिव फीचर्स को भी एड-ऑन किया गया है जैसे कि इंडियन प्लेयर्स को हिंदी वॉयस पैक्स, कल्चरली इंस्पायर्ड कंटेंट, क्लासिक मैप एन्हांसमेंट और BGMI क्रिकेट लीग एक्सचेंज सेंटर देखने को मिलेगा.

अगर आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में आए नए फीचर्स को एन्जॉय करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि एंड्रॉयड और एपल डिवाइस चलाने वाले प्लेयर्स को नया अपडेट डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा?

ये भी पढ़ें

BGMI 3.7 Update Download

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको सबसे पहले फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद सर्च बार में जाकर BGMI लिखकर सर्च करना होगा, इसके बाद सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद गेम के नाम पर क्लिक करें. अगर आपके डिवाइस में ये गेम पहले से डाउनलोड है तो आपको गेम पर क्लिक करने के बाद अपडेट ऑप्शन दिखाई देगा, जिन लोगों के फोन में ये गेम नहीं है वह इस गेम का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड कर पाएंगे.

वहीं, दूसरी तरफ अगर आप एपल कंपनी का आईफोन या फिर आईपैड चलाते हैं तो आपको नए अपडेट के लिए एपल ऐप स्टोर में जाना होगा. ऐप स्टोर खोलने के बाद सर्च बार में जाकर गेम का नाम लिखकर सर्च करें. सर्च रिजल्ट सामने आने के बाद अगर गेम पहले से फोन में इंस्टॉल है तो अपडेट बटन दबाकर गेम का नया अपडेट इंस्टॉल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन 10 अप्रैल तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए…होली पर ट्रोल को सोनाक्षी ने दिया… – भारत संपर्क| IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस समेत 3 टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वापसी क… – भारत संपर्क| आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क