गनियारी वर्मा मोहल्ले में पुलिस ने किया 480 लीटर अवैध महुआ…- भारत संपर्क

0
गनियारी वर्मा मोहल्ले में पुलिस ने किया 480 लीटर अवैध महुआ…- भारत संपर्क

होली के दौरान शराब की खपत बहुत बढ़ जाती है। ग्रामीण इलाकों में इसके लिए पहले से तैयारी होती है। बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए कोटा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। गनियारी में शराब कोचियों से 480 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। इस शराब को खेतों में छुपा कर रखा गया था। वही पुलिस के हाथ 800 से 900 किलो महुआ लहान भी लगा, जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि वर्मा मोहल्ला गनियारी में होली को देखते हुए बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है। पुलिस की टीम ने रेड किया तो दूज कुमारी वर्मा के पास से 45 लीटर महुआ शराब मिला जिसकी कीमत ₹9000 है। इसी तरह भरत स्वरूप वर्मा के पास से 135 लीटर शराब मिली जिसकी कीमत 13,500 रु है। छेदीलाल वर्मा के पास से 165 लीटर महुआ शराब मिली जिसकी कीमत 33,000रु है । समीर वर्मा के पास से 135 लीटर महुआ शराब मिली इसकी कीमत 27,000 रुपए है। कुल 480 लीटर महुआ शराब की कीमत 82,500रु है ।इस दौरान भारी पैमाने पर महुआ शराब बनाने के लिए रखे गए लहान भी जप्त किया गया जिसे टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर पर इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनाएं मेहंदी, गहरा आयेगा रंग| ‘अमेरिका को कौन चला रहा’, पाकिस्तान में बिरयानी खाते दिखे ‘Elon Musk’, हमशक्ल का…| *सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा…- भारत संपर्क| बिलासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जनता ने दिए…- भारत संपर्क| कई देशों को हो रहा निर्यात — भारत संपर्क