चाकू लेकर हंगामा मचा रहे एक तरह के दो बदमाश पकड़े गए — भारत संपर्क

0
चाकू लेकर हंगामा मचा रहे एक तरह के दो बदमाश पकड़े गए — भारत संपर्क

होली और आगामी दिनों में प्रधानमंत्री के बिलासपुर आगमन के मद्देनजर पुलिस मुंडे बदमाशों की धर पकड़ कर रही है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि रिवर व्यू के पास कोई बदमाश चाकू लेकर हंगामा मचा रहा है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो उनके हाथ तालापारा बजरंग चौक मरार गली निवासी 19 वर्षीय जैदुल हक मिला। पुलिस ने उसके पास एक जोरदार लोहे का चाकू बरामद किया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

रिवरव्यू गोड़ पारा के पास से ही सदर बाजार निवासी सैफुल हक भी चाकू के साथ पकड़ा गया जो आने जाने वाले लोगों को चाकू लेकर डरा धमका रहा था। पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा। उसके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ex-MLA का भाई, 6 यूनिवर्सिटी में चांसलर और खुद का एक कॉलेज… ओमान के नकली … – भारत संपर्क| ना बीमा, ना पॉल्यूशन… बिना हेलमेट के भी चलाई स्कूटी, तेज प्रताप का कटा…| IPL में विराट कोहली कर सकते हैं वो कमाल, जो कोई भारतीय T20 क्रिकेट में नहीं… – भारत संपर्क| Assam Police Constable Admit Card: असम पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड कल…| Sikandar पर आया झन्नाटेदार अपडेट, अब जाकर सलामन खान की फैन आर्मी लेगी राहत की… – भारत संपर्क