बिलासपुर नगर निगम में जोन अध्यक्ष और एमआईसी मेंबर के नाम…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर नगर निगम में जोन अध्यक्ष और एमआईसी मेंबर के नाम…- भारत संपर्क

बिलासपुर नगर निगम में शपथ ग्रहण के बाद से ही जोन अध्यक्ष और एमआईसी मेंबर की रेस शुरू हो गई थी। पार्षद अपने-अपने करीबी नेता और क्षेत्र के विधायक के आगे पीछे घूमते नजर आ रहे थे। होली के पूर्व संध्या पर बहुप्रतीक्षित सूची जारी की गई।

प्रशासनिक कसावट लाने के लिए जोन के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। जोन क्रमांक 1 से दिलीप कोरी, जोन क्रमांक 2 से विजय मरावी, जोन तीन से मधुबाला टंडन, जोन क्रमांक 4 से गणेश रजक, जोन क्रमांक 5 से रंगा नादम, जोन क्रमांक 6 से एम श्रीनू , जोन क्रमांक 7 से रेखा सूर्यवंशी और जोन क्रमांक 8 से राजेश दुसेजा को जोन अध्यक्ष बनाया गया है।

इन्हें मिली मेंबर इन काउंसिल में जगह

बिलासपुर में महापौर परिषद यानी मेयर इन काउंसिल के लिए 14 नाम घोषित किए गए हैं। जल कार्य विभाग की जिम्मेदारी केसरी इंगोले को मिली है ।खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग श्याम साहू को, नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग तिलक राम साहू को, लोक कर्म विभाग बंधु मौर्य को, सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य की जिम्मेदारी प्रकाश यादव को ,संस्कृति पर्यटन मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग संजय यादव को , अग्निशमन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग विजय ताम्रकार को, राजस्व विभाग रेखा पांडे को, महिला एवं बाल विकास विभाग सीमा संजय सिंह को, गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग दिनेश देवांगन को, वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग मोतीलाल गंगवानी को, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग कुसुम महाबली कोसले को, शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग रूपाली गुप्ता को और अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग सुनीता जगत को दिया गया है।
एमआईसी मेंबर घोषित होने के बाद अब निगम के कार्यों में तेजी आने की संभावना है, क्योंकि एमआईसी की बैठक में ही प्रस्ताव पेश होते हैं जिन्हें सामान्य सभा में पारित किया जाता है। महापौर की टीम बन चुकी है । इसमें नए पुराने पार्षदों को अवसर दिया गया है।


Post Views: 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क