9 देसी और 1 विदेशी, IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान तय, यहां देखें लिस्… – भारत संपर्क

IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तान तय. (फोटो- Pti)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जबकि फाइनल मैच 25 मई 2025 को खेला जाएगा. इस सीजन के लिए सभी 10 टीमों के कप्तान तय हो गए हैं. सभी को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के नाम का इंतजार था, उन्होंने भी अब ऐलान कर दिया है. इस बार अक्षर पटेल दिल्ली की टीम के कप्तान होंगे. खास बात ये है कि इस बार कुल 5 टीमें नए कप्तानों के साथ उतरेंगी. वहीं, लीग में 9 भारतीय कप्तान नजर आएंगे और एक टीम का कप्तान विदेशी खिलाड़ी होगा.
5 टीमों ने बदले अपने कप्तान
आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने नए कप्तान चुने हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कमान तो अक्षर पटेल के हाथों में होगी. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत संभालेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इस बार रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाया है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे पर दांव खेला है.
IPL 2025 का इकलौता विदेशी कप्तान
आईपीएल 2025 के लिए 5 टीमों ने अपने कप्तानों को बरकरार रखा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है. ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने भी हार्दिक पंड्या को कप्तान बरकरार रखा है. वहीं, संजू सैमसन एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालेंगे. दूसरी ओर पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे, जो इस सीजन में इकलौते विदेशी कप्तान होंगे. कप्तान के मामले में पैट कमिंस की सबसे सीनियर नजर आते हैं. उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने काफी ज्यादा अनुभव है.
पैट कमिंस फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं. उनकी आईपीएल तक फिट होने की उम्मीद है. टखने में आई चोट के बाद पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब उनकी स्थिति मजबूत है और वह एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं.
IPL 2025 में सभी टीमों के कप्तान:
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – ऋतुराज गायकवाड़
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – ऋषभ पंत
राजस्थान रॉयल्स (RR) – संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – पैट कमिंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) – रजत पाटीदार
पंजाब किंग्स (PBKS) – श्रेयस अय्यर
मुंबई इंडियंस (MI) – हार्दिक पंड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – अजिंक्य रहाणे
गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल
दिल्ली कैपिटल्स (DC) – अक्षर पटेल