खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने खाद्य नमूना किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने खाद्य नमूना किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार होली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सुश्री नम्रता चौबे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सरायपाली तथा हरिशंकर पैकरा, अभिहीत अधिकारी सह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द के मार्गदर्शन में ज्योति भानु, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए 12 मार्च को  सरायपाली विकासखंड के कुल 04 खाद्य प्रतिष्ठानों मेसर्स क्षीरसागरम स्वीट्स से खाद्य पदार्थ फुट कसाटा, मेसर्स महालक्ष्मी स्वीट्स से खाद्य पदार्थ पेड़ा एवं बेसन लड्डू, मेसर्स सामंतराय होटल से खाद्य पदार्थ चमचम, मेसर्स अमृत होटल से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संकलित किया गया। उक्त खाद्य नमूना को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी, रायपुर को प्रेषित किए गए है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही में श्री श्रीधर पंडा, तहसीलदार, सरायपाली एवं नगरपालिका तथा राजस्व के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
होली के त्यौहारी सीजन को दृष्टिगत रखते हुए बहुतायत उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थो जैसे मिठाईयां, खाद्य तेल, आटा, बेसन, मैदा, कोल्ड ड्रिंक, मिर्च व हल्दी पाउडर, नमकीन आदि का खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा माह मार्च 2025 में कुल 27 खाद्य पदार्थो का नमूना संकलित किया गया है। साथ ही तले हुए खाद्य पदार्थो को अखबारी पेपर में नहीं परोसने एवं अखाद्य रंग का प्रयोग खाद्य पदार्थ में नहीं करने तथा फर्म में उचित साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन 10 अप्रैल तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए…होली पर ट्रोल को सोनाक्षी ने दिया… – भारत संपर्क| IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस समेत 3 टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वापसी क… – भारत संपर्क| आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क