बिहार: मालिक नहीं तो मजदूर ही सही… नहीं मिला रंगदारी टैक्स तो गोलियों से…

0
बिहार: मालिक नहीं तो मजदूर ही सही… नहीं मिला रंगदारी टैक्स तो गोलियों से…
बिहार: मालिक नहीं तो मजदूर ही सही... नहीं मिला रंगदारी टैक्स तो गोलियों से भूना, दो अरेस्ट

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

बिहार के खगड़िया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपराधियों ने चिमनी भट्ठा पर काम रहे एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान यूपी के उन्नाव जिले के जेरा मौरावां निवासी राम किशुन के 61 वर्षीय पुत्र शंकर लाल के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.

इस वारदात के पीछे की वजह रंगदारी टैक्स बताया जा रहा है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जिस मजदूर को गोली मारी गई है, वो मजदूर था. वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी बताया जा रहा है. मृतक का नाम शंकर लाल है. उसे तीन गोलियां मारी गई हैं, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

पुलिस ने दो बदमाशों को किया अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक, चिमनी भट्ठा के संचालक के द्वारा रंगदारी की राशि नहीं दिए जाने के विरोध में बदमाशों ने उसके मजदूर को टारगेट किया. इधर इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना गंगौर की है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम राजू पासवान और धर्मेंद्र पासवान हैं.

पुलिस के सामने दोनों बदमाशों ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक कट्टा, 21 कारतूस और तीन खोखा बरामद हुआ है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि रंगदारी नहीं देने के विरोध में वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाश मजदूर की हत्या करके चिमनी मालिक को दहशत में लाना चाहते थे.

मृतक उन्नाव का रहने वाला

जांच में पता चला है कि चिमनी मालिक से रंगदारी मांगी गई थी. लेकिन चिमनी मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से कभी नहीं की. मृतक यूपी के उन्नाव जिला का रहने वाला था. वहीं होली के ठीक पहले जिले में हत्या से इलाके में सनसनी है. वहीं पुलिस की मानें तो घटना में शामिल सभी बदमाश जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन 10 अप्रैल तक – भारत संपर्क न्यूज़ …| तुम्हारा नाम कोमू नहीं, चोमू होना चाहिए…होली पर ट्रोल को सोनाक्षी ने दिया… – भारत संपर्क| IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस समेत 3 टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वापसी क… – भारत संपर्क| आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क