समर सीजन के लिए वार्डरोब में एड करें धनश्री वर्मा जैसी प्रिंटेड ड्रेसेस

धनश्री की तरह स्टाइलिश लुक के लिए आप स्ट्रिप प्रिंट वाले फैब्रिक का मिनी स्कर्ट और प्लेन फैब्रिक का क्रॉप टॉप चुन सकती हैं. उसके साथ मैचिंग वी नेक लॉन्ग शर्ट कैरी करें. धनश्री ने साथ
में गोल्डन फंकी ज्वेलरी कैरी की है और सिपंल हेयर स्टाइल से लुक को कंप्लीट किया है.
गर्मी में अगर आपको ऐसा लुक चाहिए जो कंफर्ट भी फील करवाए तो धनश्री के इस को-ऑर्ड सेट पर नजर जालें, एक्ट्रेस ने टैक्सीडो स्टाइल कॉलर वाला लॉन्ग टॉप कैरी किया है और साथ में मैचिंग ट्राउजर पहना है. उन्होंने आउटफिट के साथ सिंपल हील पेयर किए हैं.
गर्मियों में धनश्री के इस ड्रेस से इंस्पिरेशन लेंगी तो प्रिटी लुक मिलेगा. उन्होंने फ्रॉक स्टाइल लाइट कलर कॉम्बिनेशन वाली प्रिंटेड ड्रैस कैरी की है, जिसमें पफी स्लीव्स हैं और फ्रिल वर्क किया गया है. धनश्री ने हाफ बन बनाया है और बाकी बालों को खुला रखा है.
धनश्री का ये बीच लुक काफी प्यारा है. अगर आप भी गर्मी में कहीं ऐसी जगह जाने का प्लान कर रही हैं जो बीच लोकेशन है तो धनश्री की तरह ट्रेल वाली फ्लोरल प्रिंट रफल ड्रैस कैरी कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस कैरी की है और साथ में मिनिमम एक्सेसरीज वियर की है.
धनश्री का ये लुक भी बेहतरीन है. उन्होंने फ्लायर मिनी स्कर्ट कैरी किया है और साथ में मैचिंग शर्ट इन करके वियर की है. धनश्री का ये लुक काफी प्रिटी है. उन्होंने हाई हील्स पहनी हैं, बालों को लाइट कर्ल करके खुला छोड़ा है. ब्लश मेकअप स्टड और रिंग के साथ लुक को कंप्लीट किया है.