आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह… – भारत संपर्क

0
आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह… – भारत संपर्क
आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह की डिनर पार्टी?

आमिर खान के लिए गौरी स्प्रैट बर्थडे की प्लानिंग

आमिर खान बॉलीवुड को मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. 14 मार्च को एक्टर अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हालांकि, ये बर्थडे एक्टर के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है. आमिर खान ने इस स्पेशल ओकेजन पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपने नए रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है और यही नहीं उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया वाले से भी मिलाया है.

हालांकि, गौरी का नाम सामने आने के बाद से आमिर खान के सभी फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी निकालने में जुट गया है. इसी दौरान रेडिट पर गौरी से जुड़ी एक पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी. दरअसल, यूजर्स के हिसाब से गौरी ने पिनट्रेस्ट पर एक पेज है, जिस पर उन्होंने आमिर खान के बर्थडे के लिए डिनर बोर्ड तैयार किया है. जिसमें ज्यादातर घर के लॉन या फिर बैकयार्ड की फोटोज शामिल हैं, जिन्हें फेयरी लाइट्स से सजाया गया है.

डिनर पार्टी का बना दिखा बोर्ड

बोर्ड की फोटोज में कई लोगों के शामिल होने को देखते हुए एक लंबा डिनर टेबल भी देखा जा सकता है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हैं कि ये अकाउंट असल में गौरी का ही है.

ये भी पढ़ें

Is Aamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Plan Special Birthday For Actor (1)

लेकिन अगर, पोस्ट को ध्यान में रखा जाए, तो आमिर खान का ये बर्ड थे सिंपल और एलिगेंट तरीके से सेलिब्रेट किया जाने वाला है. इस पेज पर काफी लंबे वक्त से इस तरह का बोर्ड तैयार किया जा रहा है. आमिर और गौरी के रिश्ते के बारे में बात करें, तो दोनों एक-दूसरे को तकरीबन 25 सालों से जानते हैं.

लोगों से करवाई मुलाकात

हालांकि, आमिर ने बताया कि गौरी गर्लफ्रेंड के तौर पर पिछले एक साल से उनके साथ रिश्ते में हैं. आमिर ने मीडिया के सामने लाने से एक दिन पहले ही गौरी की मुलाकात सलमान खान और शाहरुख खान से भी करवाई है. एक्टर ने मीडिया से गौरी को मिलाने के दौरान कहा कि मैंने सोचा कि आप सभी के लिए उनसे मिलना एक अच्छा अवसर होगा, इसके अलावा हमें छुपाना भी नहीं पड़ेगा. वो बेंगलुरु से हैं और हम एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं, लेकिन हमारा कॉन्टैक्ट पिछले डेढ़ साल पहले हुआ. वो मुंबई में थीं और हमारी मुलाकात अचानक से हुई, हम उसके बाद कॉन्टैक्ट में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…