IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस समेत 3 टीमों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वापसी क… – भारत संपर्क

5 स्टार खिलाड़ियों की इंजरी पर आया अपडेट. (Photo: PTI)
22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है. इसका मतलब है कि इस टूर्नामेंट के नए सीजन में अब महज एक हफ्ते का समय रह गया है. इससे पहले 3 टीमों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के 5 स्टार खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो गए थे, लेकिन अब वो वापसी के लिए तैयार हैं. बस उन्हें BCCI के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार है. इसके बाद वो आईपीएल में धूम मचाते हुए दिखेंगे. तो आइए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी? इनकी इंजरी को लेकर ताजा अपडेट क्या है और कब से वो टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं?
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. सिडनी टेस्ट के बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. कमर में स्ट्रेस इंजरी की वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी मिस करना पड़ा था. लेकिन अब सारा फोकस आईपीएल 2025 पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, वो बेंगलुरु में फिलहाल रिहैब कर रहे हैं. BCCI के स्पोर्ट्स साइंस के हेड नितिन पटेल खुद उन पर निगरानी बनाए हुए हैं. बुमराह को इस महीने के अंत तक क्लीयर कर दिया जाएगा. इससे मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि वो कब से मैदान पर टीम के लिए खेल सकेंगे.
मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. वहीं 29 मार्च को वो गुजरात टाइटंस से उसके घर पर भिड़ेंगी, जबकि इसके बाद अपने घर पर पहला मुकाबला कोलकाता से होगा. इसी मैच से बुमराह की वापसी की उम्मीद की जा रही है। लेकिन ये अभी साफ नहीं है कि वो इस मुकाबले में मौजूद रहेंगे या नहीं. हालांकि, बुमराह जल्द ही मुंबई के कैंप से जुड़ जाएंगे, लेकिन वो पहले दो मैचों के लिए टीम के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे.
संजू सैमसन
इस लिस्ट में दूसरे स्टार खिलाड़ी हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी. इसके बाद उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बैटिंग के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और जल्द ही उन्हें रिलीज भी कर दिया जाएगा. लेकिन विकेटकीपिंग के लिए NCA में अभी भी निगरानी रखी जा रही है. 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के ओपनर मैच से 2 दिन पहले कीपिंग के लिए कुछ और टेस्ट किए जा सकते हैं. इसके आधार पर उन्हें पूरा या सिर्फ बैटिंग के लिए क्लीयरेंस दिया जाएगा. अगर वो इसमें पास नहीं हो पाते हैं, तो ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
LSG के 3 खिलाड़ी इंतजार में
लखनऊ सुपर जायंट्स के 3 स्टार पेसर्स भी NCA से क्लीयरेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसमें पहला नाम 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले मयंक यादव का है. वहीं दूसरा नाम मोहसिन खान और आवेश खान का है. मयंक भी कमर की स्ट्रेस इंजरी से जूझ रहे हैं. वो अक्तूबर 2024 से ही मैदान से बाहर हैं. वहीं आवेश घुटने की कार्टिलेज का रिहैब कर रहे हैं. उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान केरल के खिलाफ मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए इंजरी हुई थी. इसके बाद उन्हें NCA भेज दिया गया. तभी से वो रिहैब कर रहे हैं.
दूसरी ओर, मोहसिन खान की इंजरी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. उन्होंने अपना पिछला मुकाबला 31 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था. इस मैच में यूपी के लिए खेलते हुए वो 5.5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. उसके बाद से ही वो बाहर चल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन 3 गेंदबाजों में से कम से कम 2 को क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों ही 24 मार्च को LSG के पहले मैच में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं.